देखें स्कोरकार्ड-
शिमरॉन हेटमेयर ने जड़ी फिफ्टी- इंटरनैशनल करियर की छठी फिफ्टी
30वां ओवर: रवींद्र जडेजा
0 0 0 0 0 1
जडेजा का अच्छा ओवर, सिर्फ एक रन, शे होप ने 92 बॉल में पूरी की फिफ्टी
शे होप और हेटमेयर के बीच 150 रन सी साझेदारी पूरी
WI: 161-1
होप (50*), हेटमेयर (96*)
29वां ओवर: कुलदीप यादव
1 1 1 1 2 0
ओवर से 6 रन
2
8
वां ओवर: मोहम्मद शमी
0 0 1 1 1 1
27वां ओवर: रवींद्र जडेजा
0 1 0 0 0 0
इस ओवर से 1 रन
जडेजा का बोलिंग विश्लेषण- 6-0-35-0
26वां ओवर: मोहम्मद शमी
4 1 0 2 6 0
इस ओवर से 13 रन
25वां ओवर: शिवम दुबे4 0 1 1L 1 1
विंडीज का स्कोर: 136/1
होप (39*), हेटमेयर (82*)
22वां ओवर: रवींद्र जडेजा
2 0 1 1 6 6
जडेजा का यह महंगा ओवर-हेटमेयर ने यहां अंतिम 2 बॉल पर जड़े 2 लंबे-लंबे छक्के
WI:
113-1शे होप (34*), हेटमेयर (65*)
19वां ओवर: दीपक चाहर (अपनाे 5वां ओवर फेंकने के लिए चाहर वापस बोलिंग अटैक पर)
0 1 0 1 1 0
इस ओवर से 3 रन
15वां ओवर: रवींद्र जडेजा (
बोलिंग में चौथा चेंज)
1 0 0 1 0 0
ओवर से 2 रन
14वां ओवर: केदार जाधव ( बोलिंग में तीसरा चेंज)
4 1 1 4 1 0
हेटमेयर ने जाधव का दो चौकों से किया स्वागत, ओवर से 11 रन
10
वां ओवर: शिवम दुबे (बोलिंग में दूसरा परिवर्तन)
0 1 0 4 0 0
ओवर से 5 रन
9वां ओवर: कुलदीप यादव (बोलिंग में पहला परिवर्तन)
2 0 0 1 0 1
कुलदीप के ओवर से 4 रन
5वां ओवर: दीपक चाहर
4.1 ओवर: LBW OUT! दीपक चाहर की गेंद पर सुनील एम्ब्रेस (9) आउट- WI: 77/1
चौथा ओवर: मोहम्मद शमी
1 0 0 0 0 0
ओवर से 1 रन
तीसरा ओवर: दीपक चाहर
0 0 0 0 0 2
दूसरा ओवर: मोहम्मद शमी
0 0 4 0 4 0
सुनील एम्ब्रेस ने शमी की दो गेंदों को भेजा सीमा रेखा के बाहर
पहला ओवर: दीपक चाहर
0 0 0 0 0 0
अच्छी शुरुआत मेडन ओवर
इससे पहले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने मेहमान वेस्ट इंडीज के सामने 288 रन की चुनौती पेश की है। शुरुआती 25 रन जोड़ने तक ही केएल राहुल (6) और कप्तान विराट कोहली (4) के रूप में दो विकेट गंवा देने वाली टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार फिफ्टी की बदौलत वेस्ट इंडीज के सामने 288 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। विंडीज की ओर शेल्डन कॉटरेल (2/46), कीमो पॉल (2/41) और अल्जारी जोसेफ (2/45) ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता मिला था। उसी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस पिच पर गेंद रुक कर आ रहा था और लेफ्टआर्म फास्ट बोलर शेल्डन कॉटरेल ने अपनी मिश्रित गेंदबाजी के दम पर केएल राहुल (6) और विराट कोहली (4) को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
यहां से श्रेयस अय्यर ने उपकप्तान रोहित शर्मा (36) के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला। लेकिन जब स्कोरबोर्ड पर टीम का स्कोर 80 रन था रोहित शर्मा भी अल्जारी जोसफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अय्यर का बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के 114 रन की साझेदारी निभाई।
यहां से दोनों बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे। लग रहा था आज दोनों ही अपने-अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ देंगे। लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में पहले अय्यर (70) रन पर जोसफ का शिकार बने। इसके कुछ ही देर बाद पंत (71) पोलार्ड की एक स्लो बॉल पर गच्चा खा गए और डीप स्केयर लेग पर हेटमेयर के हाथ में आसान सा कैच देकर आउट हो गए।
इसके बाद वर्ल्ड कप के बाद टीम में लौटे केदार जाधव ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी के अंतिम ओवर में कुछ शानदार हाथ दिखाए। दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। यहां अय्यर कीमो पॉल का शिकार बने। इसी ओवर में जडेजा भी रोस्टन चेज के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद दीपक चाहर (7) और शिवम दुबे (9) ने भारत का स्कोर 288 पहुंचा दिया।
ओवर 50: कीमो पॉलओवर 49.2 ओवर: OUT! शिवम दुबे (9) कैच आउटओवर 48: कीमो पॉल
47.4 ओवर: रन OUT!रोस्टन चेज के थ्रो पर रवींद्र जडेजा रन आउट। भारत को 7वां झटका। जडेजा-
21(21) [चौके-2]47.3 ओवर: OUT!
केदार जाधव (40
) ने एक हाथ से ही ऊंचा उठा दिया। नीचे कायरन पोलार्ड के हाथ में आसान सा कैच। भारत का छठा विकेट गिरा। जाधव-
40(35) [चौके-3, छक्के-1]
ओवर 45: शेल्डन कॉटरेल
1 1 0 1L 1L 1
ओवर से 5 रन, इसी के साथ टीम इंडिया के 250 रन भी हुए पूरे।
भारत: 250/5, जाधव (30*), जडेजा (13*)
ओवर 40: कायरन पोलार्ड
ओवर 39.4:
OUT! स्लो बॉल थी, भांप नहीं पाए और छक्का मारना चाहते थे यहां। नियंत्रण से बाहर हुए और डीप स्केयर लेग पर इस गलती के लिए तैनात थे हेटमायर। आसान सा कैच पंत
71(69) [चौके-7, छक्के-1]- भारत: 210/5
ओवर 37: अल्जारी जोसफ
36.4 ओवर: OUT! श्रेयस अय्यर कैच आउट, अल्जारी जोसफ को दूसरी सफलता। फ्लिक किया था अय्यर ने इसे, पोलार्ड वहां तैनात थे इस कैच को लपकने के लिए उन्हें बिल्कुल भी हिलने की जरूरत नहीं पड़ी। अय्यर (70) की शानदार पारी का अंत। अय्यर:
70(88) [चौके-5, छक्के-1]- भारत: 194/4
ओवर 35: कायरन पोलार्ड
34.3 ओवर: कैच छूटा! ओह…! ड्रॉप… पंत ने कवर्स पर तेजी से घुमाया था यह शॉट। सीमारेखा के भीतर यहां खड़े कॉटरेल के हाथ सीधे गेंद गई। लेकिन यह कैच छूट गया। पंत (56*) को जीवनदान
ओवर 35: शेल्डन कॉटरेल
34.2 ओवर: चौका! अय्यर ने इस गेंद पर फाइन लेग की ओर घुमाया चौका।इस चौके से पंत और अय्यर के बीच
100 रन की साझेदारी पूरी
ओवर 34: रोस्टन चेज के इस ओवर में 13 रन
अय्यर ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का और पंत ने ओवर की अंतिम गेंद पर चौका
अय्यर और पंत के बीच मजबूत साझेदारी
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। अपनी फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में चल रहे पंत यहां टिककर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अय्यर का अच्छा साथ निभा रहे हैं। अय्यर एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वह भारतीय मध्यक्रम का अहम हिस्सा बनने की कुव्वत रखते हैं। अय्यर ने अपने वनडे करियर की पांचवीं हाफ सेंचुरी लगाई है। वहीं पंत भी अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई।
मैदान पर आया डॉगइस बीच मैदान पर एक डॉग दौड़ता दिखाई दिया। 26वें ओवर के बाद ऐसा हुआ, और थोड़ी देर तक क्रिकेटर खड़े रहे। श्रेयस अय्यर भी डॉग के बाहर निकलने का इंतजार करते रहे। हालांकि थोड़ी देर बाद खुद ही निकल गया जिसके बाद खेल शुरू हुआ।
25 ओवर बाद भारत 104/3भारतीय टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर (38*) और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (12*) क्रीज पर हैं। दोनों ने अभी तक चौथे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की है। भारत ने अपनी सेंचुरी 24.3 ओवर में पूरी की।
देखें,
20 ओवर बाद भारत 83/3भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर (28*) और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (1*) क्रीज पर हैं।
रोहित 36 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा (36) को की अल्जारी जोसफ की गेंद पर कप्तान कायरन पोलार्ड ने लपका। भारत का तीसरा विकेट 80 के स्कोर पर गिरा। रोहित अपने इस शॉट से नाखुश नजर आए। उन्होंने 56 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके लगाए। उन्होंने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े।
रोहित-अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारीरोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई। पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया, जिसके साथ 50 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो गई।
15 ओवर के बाद 68 रन
शेल्डन के द्वारा किए गए 15वें ओवर से दो चौके समेत कुल 10 रन आए। इसके साथ ही भारत का स्कोर 2 विकेट पर 68 रन हो गए हैं। श्रेयस नाबाद 19 और रोहित नाबाद 31 क्रीज पर हैं।
12.1 ओवर में फिफ्टीभारतीय टीम के पचास रन 12.1 ओवर में रोहित के चौके से पूरे हुए। रोहित (25*) के साथ श्रेयस अय्यर (11*) दूसरे छोर पर हैं।
शेल्डन का एक ओवर में दो शिकार
पारी के 7वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल ने दूसरी गेंद पर पेस से पहले केएल राहुल को चौंकाया, जबकि आखिरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली को आउट करते हुए भारत का स्कोर 25/2 कर दिया। राहुल का कैच हेटमायर ने लपका, जबकि विराट बोल्ड हुए।
5 ओवर के बाद भारत 17/05 ओवर के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान े 17 रन है। रोहित 10 और राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रोहित ने भी चौके से खाता खोलारोहित शर्मा ने चौके से अपना खाता खोला। उन्होंने पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर होल्डर को चौका लगाया। उन्होंने आगे बढ़ते हुए शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
कॉटरेल का लगातार दूसरा मेडन ओवरपेसर शेल्डन कॉटरेल ने अपना लगातार दूसरा ओवर मेडन फेंका। उन्होंने पारी के पहले ओवर में भी कोई रन नहीं दिया था, फिर पारी के तीसरे ओवर में भी कोई रन नहीं गया।
राहुल ने चौके से खोला खातालोकेश राहुल ने पारी के दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर अपना और टीम का खाता चौके से खोला। उन्होंने जेसन होल्डर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलते हुए बाउंड्री के पार पहुंचाया।
ओपनिंग पर रोहित और राहुल
भारत के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ओपनिंग को उतरे, विंडीज टीम के पेसर शेल्डन कॉटरेल को पहला ओवर.. पारी के पहले ओवर में कोई रन नहीं गया
पोलार्ड ने टॉस जीत चुनी फील्डिंग वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम के 4 खिलाड़ी आज नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करना टीम इंडिया की ताकत है। उन्होंने बताया कि मनीष पांडे, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल चेन्नै में नहीं खेलेंगे।
चेन्नै में 2 साल बाद वनडेचेन्नै के इस मैदान पर 2 साल बाद वनडे इंटरनैशनल मैच का आयोजन किया जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर 2017 को इसी मैदान पर वनडे खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की थी।
बदलेंगे हार-जीत के समीकरणइस वनडे मैच को भारत अगर जीत जाता है तो पहली बार इस टीम के खिलाफ जीत-हार के समीकरण में वह आगे निकल जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खाते में 62-62 जीत दर्ज हैं। भारतीय टीम को हालांकि टी20 सीरीज के एक मैच में मुंह की खानी पड़ी थी और विंडीज टीम ने साबित किया था कि मुकाबला एकतरफा नहीं होगा। वनडे सीरीज में मेहमान टीम की कोशिश भारत को उसके घर में कड़ी टक्कर देने की होगी।
मौसम मैच से पहले चेन्नै का मौसम चिंता का सबब बना रहा। शुक्रवार को बारिश हो रही थी और शनिवार को भी आसमान घने बादलों से घिरा था। इस बीच मैदानकर्मियों ने पिच को ढके रखा। दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा।
स्पिन की मददगार पिचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है जो परंपरागत रूप से स्पिनरों की मददगार है। सितंबर-2017 में यहां हुए वनडे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में पांच विकेट झटके थे।
प्लेइंग- XIभारत : लोकेश राहुल, रोहित, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।
वेस्ट इंडीज : सुनील अम्बरीश, शाई होप, हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ और शेल्डन कॉटरेल
Source: Sports