इंटरनेट पर छाई रितिक संग दीपिका की यह तस्वीर, फैन्स बोले-प्लीज एक साथ फिल्म करो

शनिवार रात यानी 14 दिसंबर को अरमान जैन की रोका सेरिमनी थी, जिसमें पूरे कपूर खानदान के अलावा कई अन्य बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल हुए। फंक्शन में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के अलावा दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, अनिल कपूर, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, रवीना टंडन, तबू, तापसी पन्नू और राधिका आप्टे जैसे कई स्टार्स शामिल हुए। पार्टी में सभी स्टार्स खूब इंजॉय करते और एक-दूसरे के साथ मस्ती व पोज देते दिखे।

जहां इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं वहीं दीपिका और रितिक की एक सेल्फी भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सेल्फी में दीपिका और रितिक को एक साथ फैन्स इस कदर उत्साहित हो गए कि उन्हें एक साथ फिल्म में कास्ट किए जाने की डिमांड करने लगे। फैन्स के कॉमेंट आप यहां शेयर किए जा रहे इंस्टाग्राम पोस्ट पर पढ़ सकते हैं:

बता दें कि दीपिका और रितिक ने अभी तक किसी भी प्रॉजेक्ट में एक-साथ काम नहीं किया है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि निर्माता-निर्देशकों का ध्यान दीपिका और रितिक की इस नई जोड़ी पर जाता है या नहीं।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और ऐसिड अटैक सर्वाइवर के रोल में दीपिका की तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा वह कपिल देव के ऊपर बन रही बायॉपिक ’83’ में भी नजर आएंगी। वहीं रितिक इस साल रिलीज हुई ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ में नजर आए थे। दोनों ही फिल्में सक्सेसफुल रहीं और बंपर कमाई की।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *