सलमान खान की फिल्म ” का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सलमान भी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वहीं फिल्म का गाना ‘मुन्ना बदनाम’ भी इन दिनों खूब लोकप्रिय है। अपने टीम के साथ इस गाने पर अकसर डांस करते नजर आते हैं। लेकिन अचानक अब एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सलमान के फैन्स काफी खुश हैं। इस विडियो में सलमान के किसी और के साथ नहीं बल्कि वहां मौजूद मीडियावालों के साथ डांस कर रहे हैं।
सलमान खान का नया विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह फटॉग्रफर्स और मीडिया रिपोर्टर्स के साथ ‘मुन्ना बदनाम’ हुआ गाने पर डांस कर रहे हैं।
बता दें कि ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। सलमान के फैन्स को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था। वहीं ‘दबंग’ के प्रमोशन के बाद सलमान ‘राधे’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
Source: Entertainment