आजकल बॉलिवुड ऐक्ट्रेस काफी बिजी हैं। उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज होने के लिए तैयार है और वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं। एक दिन पहले ही करीना एक स्टोर लॉन्च के फंक्शन में शामिल होने के लिए बेंगलुरु गई थीं। इस बीच उनका एक विडियो सामने आया है जिसमें वह अपने कजन अरमान जैन की रोका सेरिमनी के लिए बेंगलुरु पर ही तैयार हो रही हैं।
विडियो में करीना की टीम उन्हें फंक्शन के लिए तैयार कर रही है। मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिश्ट बेबो को तैयार करने में बिजी हैं। लाल रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रहीं करीना हाथ में आइना लिए काफी खुश दिख रही हैं।
बता दें कि करीना के कजन अरमान जैन अपनी गर्लफ्रेंड अनिशा मल्होत्रा से शादी करने जा रहे हैं। वह साल 2014 में ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से बॉलिवुड में डेब्यू भी कर चुके हैं। करीना की फिल्मों की बात करें तो गुड न्यूज के अलावा वह इरफान के साथ अंग्रेजी मीडियम और करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं।
Source: Entertainment