निर्भया: शूटर वर्तिका का खून से खत, मैं दूंगी फांसी

लखनऊ
तिहाड़ जेल प्रशासन निर्भया से दरिंदगी के चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी पर लटकाने की तैयारी में है। यदि ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा, जब एक ही जगह पर चार लोगों को एक साथ फांसी की सजा दी जाएगी। इस बीच इंटरनैशनल ने गृहमंत्री को खून से खत लिखकर एक महिला द्वारा फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही वर्तिका ने इसके लिए अपना नाम आगे बढ़ाया है।

अमित शाह को लिखे खत में वर्तिका ने कहा है, ‘निर्भया रेप केस में दोषी ठहराए गए चार लोगों को एक महिला द्वारा फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।’ वर्तिका कहती हैं, निर्भया मामले के दोषियों को फांसी की सजा मेरे द्वारा दी जानी चाहिए। यह पूरे देश में एक संदेश देगा कि एक महिला भी फांसी दे सकती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार, महिला सांसद मेरा समर्थन करें। मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा।’

एक दोषी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित
बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के डेथ वॉरंट को लेकर सुनवाई बीते शुक्रवार को स्थगित कर दी। अदालत ने कहा था कि अभी एक दोषी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उस पर आदेश जारी होने के बाद ही डेथ वॉरंट पर सुनवाई हो सकेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में के आरोपी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका पर 15 दिसंबर को सुनवाई होनी है।

फांसी के लिए नई तकनीक का हो रहा परीक्षण
इससे पहले जेल में चारों दोषियों को फांसी देने के लिए तैयारियां चल रही हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक एक साथ ही चारों को फांसी देने के लिए एक नई तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है। फांसी के तख्त में कुछ बदलाव के जरिए यह काम किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि क्या चार लोगों का वजन एक बार में यह उठा सकता है या नहीं।

एक साथ फांसी देने की तैयारी
सूत्रों ने कहा कि यह जरूरी है कि चारों दोषियों को एक ही साथ फांसी पर लटकाया जाए। इसकी वजह यह है कि यदि किसी शख्स को बेचैनी के चलते समस्या हो जाती है या फिर वह बीमार हो जाता है तो फांसी टालनी होगी। अब तक करीब दो ट्रायल किए जा चुके हैं कि क्या लगातार तीन घंटे तक फांसी का तख्त इनका वजन उठा सकता है या नहीं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *