विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन को दुःखद बताया।
रायपुर , छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन को दुःखद बताते हुए कहा कि उनके निधन की सूचना हृदय विदारक है, उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत हानी है।
निर्भीक पत्रकारों की छवि समेटे लम्बे समय तक उनकी पत्रकारिता से प्रदेश,समाज को नयी दिशा मिलती रही है, बेबाक सवालों के नाम से उन्होंने हमेशा ही पत्रकारिता को शीर्ष पर रखा। श्री रविकांत कौशिक जी, युवा पत्रकारों के आदर्श थे। उनका यूं ही आकस्मिक चले जाना बेहद ही दुःखद असहनीय है। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिजनों को इस दुःख जी घड़ी में शक्ति प्रदान करें।