हेटमेयर-होप के शतक, वेस्ट इंडीज की बड़ी जीत

चेन्नै
(139) और (102*) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है। 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में विंडीज ने भारत को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था। टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की उम्दा फिफ्टीज की बदौलत विंडीज को 288 रन की चुनौती दी थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज आज अपनी लय में नजर नहीं आए और वह इस टोटल को सुरक्षित नहीं रख पाए। शिमरॉन हेटमेयर को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

होप ने हेटमेयर का निभाया साथ
हेटमेयर ने 106 बॉल में उम्दा 139 रन की पारी खेली वहीं ओपनिंग पर आए शे होप दूसरे छोर पर जिम्मेदारी से खडे़ होकर हेटमेयर को चार्ज लेने का पूरा मौका देते नजर आए। जब तक हेटमेयर क्रीज पर थे तब तक वह 50 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना रहे थे। लेकिन हेटमेयर के बाद उन्होंने कमान संभाली और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद पविलियन लौटे। हेटमेयर और होप के सामने भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह फीकी नजर आई।

विंडीज ने जल्दी गंवाया पहला विकेट
विंडीज के लिए 288 रन का लक्ष्य बहुत आसान भी नहीं था और उसकी शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। उसके ओपनिंग बल्लेबाज सुनील एम्ब्रेस (9) दीपक चाहर की गेंद पर जल्दी ही आउट हो गए। इस वक्त विंडीज का स्कोर मात्र 11 रन था। यहां से शिमरॉन हेटमेटयर ने आते ही बखूबी चार्ज संभाल लिया और 50 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। दूसरे छोर पर शे होप इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज को लगातार स्ट्राइक देते रहे और वह एक छोर पर धीरज के साथ अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे।

अपनी पारी में हेटमेयर ने जमाए 7 चौके और 11 छक्के
शे होप अपनी पारी 50 के स्ट्राइक रेट से आगे बढ़ा रहे थे लेकिन हेटमेयर की बल्लेबाजी के चलते विंडीज का जरूरी रनरेट कभी भी 6 के पार नहीं हुआ। उन्होंने 85 बॉल में अपने वनडे करियर का शतक पूरा कर लिया। शतक के बाद हेटमेयर ने अपने बल्ले की रफ्तार और बढ़ा दी। 139 के निजी स्कोर पर उन्हें मोहम्मद शमी ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जमाए।

अंत तक आउट नहीं हुए शे होप, दिलाई जीत
हेटमेयर के आउट होने के बाद शे होप ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए और उन्होंने भी पूरन के साथ मिलकर 62 रन की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस बीच शे होप ने 150 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। अपनी 102 रन की पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया।

टॉस हारी टीम इंडिया, पहले बैटिंग का निमंत्रण
इससे पहले पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 287 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 25 रन जोड़ने तक ही केएल राहुल (6) और कप्तान विराट कोहली (4) के रूप में दो विकेट गंवा देने वाली टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार फिफ्टी की बदौलत वेस्ट इंडीज के सामने 288 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। विंडीज की ओर शेल्डन कॉटरेल (2/46), कीमो पॉल (2/41) और अल्जारी जोसेफ (2/45) ने दो दो विकेट अपने नाम किए।

कॉटरेल ने टीम इंडिया को दबाव में धकेला
लेफ्टआर्म फास्ट बोलर शेल्डन कॉटरेल ने इस पिच पर अपनी गति में लगातार मिश्रण किया और उन्हें शुरुआत में दो अहम विकेट मिल गए। इस लेफ्टआर्म फास्ट बोलर ने पहले केएल राहुल (6) को आउट किया और फिर कप्तान विराट कोहली (4) को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।

अय्यर-रोहित ने पहुंचाया 50 पार
यहां से श्रेयस अय्यर ने उपकप्तान रोहित शर्मा (36) के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला। लेकिन जब स्कोरबोर्ड पर टीम का स्कोर 80 रन था रोहित शर्मा भी अल्जारी जोसफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अय्यर का बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के 114 रन की साझेदारी निभाई।

रोहित आउट तो अय्यर-पंत ने संभाला मोर्चा
यहां से दोनों बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे। लग रहा था आज दोनों ही अपने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ देंगे। लेकिन तेजी से रन बनाने के प्रयास में पहले अय्यर (70) रन पर जोसफ का शिकार बने। इसके कुछ ही देर बाद पंत (71) पोलार्ड की एक स्लो बॉल पर गच्चा खा गए और डीप स्केयर लेग पर हेटमेयर के हाथ में आसान सा कैच देकर आउट हो गए।

जाधव-जडेजा ने अंत में निभाया अच्छा साथ
इसके बाद वर्ल्ड कप के बाद टीम में लौटे केदार जाधव ने ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी के अंतिम ओवर में कुछ शानदार हाथ दिखाए। दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। यहां अय्यर कीमो पॉल का शिकार बने। इसी ओवर में जडेजा भी रोस्टन चेज के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद दीपक चाहर (7) और शिवम दुबे (9) ने भारत का स्कोर 287 पहुंचा दिया।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *