नोएडा, 16 दिसंबर (भाषा)। शहर की पुलिस ने रविवार की रात एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद की हैं। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली, थाना पुलिस ने बरौला गांव के पास से चीनू नागर उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 100 नशीली गोलियां मिलीं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह युवक नशीली गोलियों का कारोबार करता है।
Source: International