बलिया में बनेगा पूर्वांचल का सबसे शानदार स्टेडियम, अगले साल शुरू होगा काम

बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक बड़ा बनेगा, जो पूर्वांचल का अबतक का सबसे बेहतरीन खेल मैदान होगा। यह शहर से सात किलोमीटर दूर दुमदुमा में बनेगा। वहां 12 एकड़ जमीन खाली है, जिसका निरीक्षण खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह के साथ किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल की प्रक्रिया अब होगी। अगले वित्तीय वर्ष में बजट आवंटित होने के बाद वहां काम शुरू हो जाएगा।

निरीक्षण और सर्वे करने के बाद खेल निदेशक ने बताया कि शहर के बीच स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम को बेहतर बनाने का काम तो होगा ही, इसके अलावा दुमदुमा में ऐसा स्टेडियम बनेगा जहां 400 मीटर का सिन्थेटिक ट्रैक जैसी आधुनिक व्यवस्था होगी। इसके अलावा आंतरिक हाल के साथ एक बेहतरीन बाहरी खेल मैदान की परिकल्पना पूरी होगी। खेल निदेशक ने दावा कि यह मैदान पूर्वांचल का सबसे बेहतरीन खेल मैदान होगा। थम्हनपुरा में मंत्री और निदेशक गए, जहां जगह कम होने के बावजूद खेल निदेशक ने उसे भी बेहतर स्वरूप देने का भरोसा दिलाया।

यूपी के खेल निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का जीर्णोद्वार किया जाएगा। इसमें बड़ा जिम बनाया जाएगा। साथ ही बहुद्देशीय सभागार को ठीक कराया जाएगा। स्टेडियम में सीवरेज सिस्टम, बाथरूम, नीचे की जमीन को ऊंचा करने के साथ ग्राउण्ड के हर मानक को पूरा कराने पर विशेष जोर होगा। बताया कि इस पर ढाई से तीन करोड़ तक का खर्च आएगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में इस कार्य को डाल दिया गया है। अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही काम शुरू हो जाएगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *