जामिया के छात्रों को लेकर इरफान पठान ने जताई चिंता

नई दिल्लीभारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएनयू) के कई छात्रों के घायल होने पर चिंता जताई है। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार बसें और पुलिस की दो गाड़ियां फूंक दी थीं। प्रदर्शन के दौरान छात्रों, पुलिस और दमकलकर्मियों समेत 60 लोग घायल हुए।

भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके पठान ने इस पर चिंता जताई। 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नमेंट जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तो चलते रहेंगे लेकिन मैं और हमारा देश जामिया मिलिया के छात्रों को लेकर चिंतित है।’

दिल्ली के इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पुलिस कार्रवाई और प्रदर्शन पर वाइस चांसलर डॉक्टर नजमा अख्तर ने भी अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों पर जो कार्रवाई हुई है इससे हम आहत हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *