.. जब 'थाला' धोनी के गढ़ में गूंजे पंत-पंत के नारे

चेन्नैयह किसी से छिपा नहीं है कि चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। कई साल से आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स के साथ उपलब्धियों की वजह से यहां उन्हें ‘भगवान’ का दर्जा प्राप्त है। चेन्नै में लोग उन्हें ‘थाला’ बुलाते हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को चेन्नै में पहले वनडे में धोनी भले नहीं थे, लेकिन उनके उत्तराधिकारी माने जा रहे युवा ने दमदार प्रदर्शन किया।

आसान नहीं थी पारीएक धीमी पिच पर, जहां स्ट्रोक-मेकिंग आसान नहीं थी, दिल्ली के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 69 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली। पंत के लिए यह इसलिए भी खास रहा क्योंकि यह उनकी पहली वनडे इंटरनैशनल हाफ सेंचुरी है। पंत ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।

पढ़ें,

पंत ने जड़ा पहला वनडे अर्धशतक22 वर्षीय पंत तब मैदान पर उतरे थे, जब रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 19वें ओवर में 3 विकेट पर 80 रन था। फिर पंत और श्रेयस अय्यर ने मिलकर भारत को मजबूती दी और 114 रन की शतकीय साझेदारी की। हालांकि टीम इंडिया को इस मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पंत ने करियर का पहला वनडे इंटरनैशनल अर्धशतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने 12 वनडे खेले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन था।

पंत के लिए बजाईं तालियांचेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऋषभ पंत के लिए मैदान पर उतरना आसान नहीं माना जा रहा था। इससे पहले वह अपने प्रदर्शन के चलते काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे थे। पंत के खिलाफ पिछले कुछ मैचों के दौरान दर्शकों ने ‘धोनी.. धोनी.. धोनी’ के नारे लगाए थे। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ। दबाव में बल्लेबाजी को उतरे पंत ने जब अपने ही अंदाज में हेलिकॉप्टर शॉट लगाया तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ‘पंत.. पंत.. पंत’ के नारे शुरू कर दिए। जब वह आउट होकर पविलियन की ओर लौट रहे थे, तब भी ऋषभ के लिए वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाईं।

चेन्नै में ‘थाला’ का क्रेजचेन्नै को ‘थाला’ एमएस धोनी का शहर कहा जाता है। चेन्नै में हुए वनडे के दौरान धोनी के नहीं होने के बावजूद पूरा शहर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान से पटा हुआ नजर आया। धोनी के नाम से इस शहर में एक गली भी है। चेन्नै के लोगों के बीच धोनी का क्रेच किस तरह का है, यह इसी साल आईपीएल की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस मैच में देखा गया था। तब ‘थाला’ के फैंस से चेपॉक का स्टेडियम खचाखच भरा था।

पढ़ें,

8 विकेट से हारा भारतभारत ने अय्यर (70) और पंत (71) के अर्धशतकों की बदौलत 8 विकेट पर 287 रन बनाए, जिसके बाद वेस्ट इंडीज ने हेटमायर (139) और शाई होप (102) के शतकों के दम पर 2 विकेट पर 291 रन बनाकर मैच जीत लिया। हेटमायर मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 106 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के लगाए।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *