फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के पॉप्युलर गाने ‘बन्नो तेरा स्वैगर’ को गाकर रातोंरात मशहूर होने वाले सिंगर बृजेश शांडिल्य का नया सिंगल ‘पटोला’ सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इस सिंगल को ऐक्टर और परफॉर्मर साहिल आनंद व मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2018 गायत्री भारद्वाज पर फिल्माया गया है।
साहिल आनंद ‘स्टू़डेंट ऑफ द इयर 2’, ‘बब्लू हैपी है’ और ‘है अपना दिल तो आवारा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया है।
इन दिनों वह स्टार प्लस के पॉप्युलर शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नजर आ रहे हैं। बात करें ‘पटोला’ गाने की तो इसे टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।
Source: Entertainment