देखें, डी-ग्लैम लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं प्रियंका चोपड़ा

बॉलिवुड और हॉलिवुड की फेमस ऐक्ट्रेस इस समय अपने काम के सिलसिले में दिल्ली आई हुई हैं। हमेशा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करने वाली प्रियंका ने इस अपनी एक डी-ग्लैम लुक वाली तस्वीर शेयर की है। इस डी-ग्लैम लुक में भी प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही हैं।

अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘थकी हुई हूं लेकिन खुश हूं आज ‘द वाइट टाइगर’ की शूटिंग पूरी कर ली। ऐसी बेहतरीन टीम के साथ काम करके खश हूं। आप सभी का धन्यवाद। मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि लोग तुम्हें बलराम के रूप में देखें राजकुमार राव। मुझे खुशी है कि हमने साथ में काम किया। मुझे मीम्स भेजते रहना।’

बता दें कि प्रियंका ने मशहूर अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह भी इस महीने की शुरुआत में सेलिब्रेट की थी। प्रियंका की पिछली फिल्म ” रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ दिखाई दी थीं। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब फैन्स बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *