पिछले काफी समय से बॉलिवुड में ऐक्ट्रेस और करीना-रणबीर के कजिन के बीच रिलेशनशिप की काफी चर्चाएं हैं। इन दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया जिसके बाद यह खबरें सामने आईं की तारा सुतारिया, आदर को डेट कर रही हैं। अब इस चर्चा को और बल मिला है क्योंकि तारा हाल में आदर के बड़े भाई अरमान जैन की रोका सेरिमनी में भी देखी गई हैं।
आदर ने हाल में मुंबई में हुई आइरिश बैंड यूटू की परफॉर्मेंस का एक विडियो शेयर किया है और उसमें तारा को टैग करते हुए लिखा, ‘जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तारा सुतारिया।’ इसके बाद तारा ने इस विडियो को रीशेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा तुम्हारे साथ।’ वैसे पहले भी एक बार तारा ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में आदर के साथ अपनी कथित रिलेशनशिप के बारे में कहा था, ‘हम एक दूसरे की कंपनी को काफी पसंद करते हैं।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले तारा सुतारिया की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मरजावां’ रिलीज होगी। अब उनकी अगली फिल्म ‘तड़प’ रिलीज होगी जो साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘RX100’का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से तारा के ऑपोजिट सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
Source: Entertainment