श्रीनगर
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हुआ है। गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सोमवार को कई आर्मी पोस्ट्स पर गोलाबारी की गई है। पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण उत्तरी कश्मीर के तमाम हिस्सों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हुआ है। गुरेज सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सोमवार को कई आर्मी पोस्ट्स पर गोलाबारी की गई है। पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण उत्तरी कश्मीर के तमाम हिस्सों में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
शुरुआती इनपुट्स के अनुसार, पाकिस्तानी ने सोमवार को नियंत्रण रेखा से सटे गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में भारतीय सेना की पोस्टों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में सेना का एक जवान जख्मी हुआ। घायल जवान को तत्काल सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए।
एलओसी और सीमा पर हाई अलर्ट
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के बाद उत्तरी कश्मीर में तनावपूर्ण स्थितियां बनी हुई हैं। भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा और सीमा से सटे भारतीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सभी जवानों को सीमा पार से किसी अप्रिय हरकत के होने पर करारा जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।
Source: National