लखनऊ के नदवा कॉलेज में पुलिस पर पथराव

लखनऊ
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब लखनऊ के में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है। दारुल उलूम नदवातुल उलामा (नदवा कॉलेज) के गेट पर छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प के हालात बन रहे हैं। पुलिस ने कॉलेज के गेट को बंद कर दिया है। भीतर से सैकड़ों छात्र जामिया के छात्रों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा छात्र गेट की दूसरी तरफ खड़े पुलिसवालों पर ईंट-पत्थर भी फेंके। कुछ पुलिसवाले भी छात्रों पर जवाबी पत्थरबाजी करते दिखे। नदवा कॉलेज के अलावा इंटिग्रल यूनिवर्सिटी में भी नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया। हालात के मद्देनजर दोनों संस्थानों में 5 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।

यूपी के डीजीपी ओ. पी. सिंह ने पीटीआई से कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया, ‘नदवा कॉलेज के कुछ छात्र पत्थरबाजी कर रहे थे। कोई जख्मी नहीं हुआ है। हालात नियंत्रण में हैं।’ डीजीपी ने कहा, ‘नदवा के कुछ छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन की कोशिश की और अंदर से पत्थर फेंके। उन्हें बाहर आने से रोक लिया गया। किसी को भी कैंपस से बाहर नहीं आने दिया गया।’

मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भी भेजा गया है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पहले से ही उग्र विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से हालात के बारे में जानकारी ली।

पढ़ें:

नदवा कॉलेज में रविवार शाम से ही छात्र जामिया और एमएमयू के छात्रों के साथ एकजुटता का इजहार करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। कल देर रात करीब 200 से ज्यादा छात्र अपने-अपने हॉस्टलों से बाहर निकलकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। छात्रों का विरोध मार्च शुरू होने के 10 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें कॉलेज परिसर के अंदर जाने को मजबूर कर दिया।

बता दें कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में प्रदर्शनकारियों ने जमकर तांडव मचाया। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 3 बसों और कुछ अन्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

पढ़ें:

इतना ही नहीं, आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। दमकल की एक गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और कई दूसरी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस जामिया कैंपस में घुस गई। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें कैंपस में घुसकर पीटा।

(एजेंसियों से इनपुट के साथ)

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *