झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। इसके साथ ही चुनावी लड़ाई अब बीजेपी के गढ़- बोकारो, बाघमारा, धनबाद, सिंदरी में आ गई है। चुनाव के लिहाज से छोटानागपुर संभाग के कोयला क्षेत्र में बीजेपी की पकड़ काफी मजबूत रही है। आज चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान जारी है। 2014 में बीजेपी ने इस क्षेत्र की 15 में से 10 सीटें जीती थीं जबकि तब उसकी सहयोगी रही ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (एजेएसयू) ने एक सीट जीती। जेवीएम के एक विधायक ने बीजेपी जॉइन कर ली थी जिसके बाद संख्या बढ़कर 12 हो गई थी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने दो सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट मार्क्सवादी को-आर्डिनेशन कमिटी (एमसीसी) को मिली थी। इस बार बीजेपी सभी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जेएमएम 8 और कांग्रेस 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस चरण में आरजेडी देवघर सीट से चुनाव लड़ रही है। छोटे दल जैसे एजेएसयू, जेवीएम और एमसीसी ने भी कुछ सीटों पर दांव लगाया है।
अभी भी बाकी है लेफ्ट का प्रभाव
इलाके में हर तरफ कोयले की खदानें हैं। इस में अवैध खनन और व्यापार से संबंधित कई अपराध होते रहते हैं। यह क्षेत्र उन चुनिंदा इलाकों में भी शामिल हैं जिन पर लेफ्ट दलों का प्रभाव अभी भी बना हुआ है। इस क्षेत्र के पश्चिम बंगाल से लगे होने के कारण ऐसा है। इलाके में हर चौराहे पर एक स्थानीय नेता की मूर्ति लगी हुई है जो स्थानीय इतिहास की याद दिलाती है।
इस चरण के साथ ही झारखंड की 81 सीटों में 65 में मतदान पूरे हो जाएंगे। 15 सीटों में से 13 कोयलांचल का हिस्सा हैं जबकि दो सीटें देवघर और मधुपुर संथाल परगना डिविजन में शामिल हैं।
बीजेपी के लिए 2014 दोहराना मुश्किल
बीजेपी जानती है कि खासकर एजेएसयू के उसके साथ न होने और एकजुट विपक्ष के कारण 2014 जैसा जादुई करिश्मा दोहराना मुश्किल होगा। इसलिए पार्टी वोटरों को रिझाने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं की मदद ले रही है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर धनबाद में लगातार चुनाव प्रचार करते आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान समते कई वरिष्ठ नेता यहां चुनावी अभियान आ चुके हैं।
बीजेपी का किला ध्वस्त करने के लिए विपक्ष की आजमाइश
विपक्ष भी बीजेपी का किला ध्वस्त करने की जोर आजमाइश में लगा हुआ है। उसने चुनावी अभियान के लिए कई बड़े चेहरों को उतारा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, राज बब्बर, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन पहले ही इन क्षेत्रों में प्रचार कर चुके हैं। शहरी क्षेत्र में बीजेपी कई सीटों पर जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। इनमें बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरिडीह जैसी सीटें शामिल हैं।
बीजेपी को है यकीन
पार्टी को ग्रामीण और अर्ध शहरी सीटों पर विपक्ष से चुनौती मिल रही है। बाघमारा से बीजेपी विधायक दूलु महतो ने कहा, ‘मैं पिछले 10 सालों से लोगों की सेवा करता आया हूं। मैं उनकी तकलीफों और खुशियों में हमेशा उनके साथ रहा हूं। इस बार मुझे मेरी सेवा का इनाम मिलेगा।’ उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी जलेश्वर महतो कहते हैं कि लोग इस बार बदलाव चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘अपराध बढ़ने के कारण कारोबारी बाघमारा छोड़ रहे हैं। यहां के लोगों के लिए कोई रोजगार नहीं बचा है। भले ही ज्यादातर लोग कह न रहे हों लेकिन उन्होंने मौजूदा विधायक के खिलाफ वोट देने का फैसला कर लिया है।’ बाघमारा में महुदा मोड़ पर अजय तिवारी कहते हैं, ‘बीजेपी यहां बड़े अंतर से जीतेगी। आखिर में लोग सिर्फ बीजेपी को वोट करने जा रहे हैं।’
Source: National