इन सबके अलावा कार्तिक और अनन्या के रिलेशनशिप के चर्चे भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान से अलग होने के बाद कार्तिक की नजदीकियां अनन्या से बढ़ गईं और उन्हें कई बार साथ घूमते भी देखा गया।
हाल ही में अनन्या से उने और कार्तिक के रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया कि क्या उनके और कार्तिक के बीच बॉन्डिंग बदल गई है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या ने कहा कि इस बात से दोनों को परेशानी नहीं होती और दोनों इस तरह की रिपोर्ट्स पर हंसते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी स्टोरीज उनके करियर का हिस्सा हैं। हालांकि उनके और कार्तिक के लिए ज्यादा यह मायने रखता है कि उनकी फिल्मों और काम को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
अनन्या ने बताया कि वह ऐसी अफवाहों के बारे में नहीं सोचतीं औऱ इससे उनका और कार्तिक का बॉन्ड भी नहीं बदलेगा। वहीं बता दें कि पति पत्नी औऱ वो को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म संजीव कुमार की इसी नाम की फिल्म की रीमेक है।
Source: Entertainment