नोएडा, 18 दिसम्बर (भाषा) थाना फेस-2 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को बुधवार सुबह करंट लग गया। व्यक्ति को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) विमल कुमार सिंह ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाले हबुल खान को बुधवार सुबह को उनके घर पर बिजली का करंट लग गया। गंभीर हालत में उनकी पत्नी ने उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: International