फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यहां आपको जानने की जरूरत है कि ये प्रदर्शन क्यों जरूरी हैं। आप सभी से 19 तारीख को क्रांति मैदान, मुंबई में मिलते हैं। सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का समय अब खत्म हो चुका है।’ इसके साथ ही उन्होंने एक नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण () की व्याख्या करने वाली एक तस्वीर भी शेयर की है।
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मैंने 19 दिसंबर को प्रोटेस्ट मीटिंग करने के लिए एक मैसेज पोस्ट किया था। इसके साथ ही एक ग्राफिक भी शेयर किया था। इस ग्राफिक पर इंडिया का मैप गलत है। कश्मीर का हर इंच और भाग इंडिया का पार्ट है और मैं गलत मैप को रिजेक्ट करता हूं। मुझे खेद है कि इसे मैंने पहले नहीं देखा इसलिए लिए मैं माफी मांगता हूं।’
फरहान अख्तर का यह ट्वीट जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के तीन दिन बाद आया है। बता दे ऐक्टर के पिता और गीतकार जावेद अख्तर, जीशान अयूब, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप समेत कई कलाकारों ने इस कार्रवाई को लेकर छात्रों के प्रति एकजुटता प्रकट की है।
Source: Entertainment