स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ एवं सुदर भिलाई महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक

भिलाईनगर/ महापौर देवेन्द्र यादव ने निगम के काम काज की बैठक लेकर समीक्षा की। नगर निगम के अधिकारियों ने निगम द्वारा संचालित योजनाओं की बिंदुवार जानकारी दी। महापौर श्री यादव एवं निगम आयुक्त श्री रघुवंशी ने राज्य शासन एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं में तेजी लाकर बेहतर परिणाम देने अधिकारियों को निर्देशित किए।
श्री यादव ने निगम भिलाई में संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक ली। महापौर ने निगम द्वारा लगाए जाने वाले पौधारोपण को प्रजातिवार कतार में लगाने के निर्देश जोनआयुक्त को दिए हैं शहर के मुख्य सीमा स्थानों पर हमर भिलाई नामक प्रवेश द्वार जैसा बनाने कहा गया तथा पावर हाउस चैक से एसीसी चैक जामुल तक सड़क किनारे दोनो ओर उद्योगों के साथ मिलकर सौन्दर्यीकरण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची का पुनः निरीक्षण करने कहा गया ताकि कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका न हो। जलप्रदाय की स्थिति की जानकारी लेते हुए अमृत मिशन के तहत बनाये जा रहे ओव्हर हेड टैंक तथा 66 एमएलडी जलशोधन यंत्र के कार्य में तेजी लाने कहा गया तथा कार्यपालन अभियंता जलकार्य के द्वारा प्रस्तुत किये गये जानकारी अधुरी व अस्पष्ट होने के कारण नाराजगी जाहिर की तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। महापौर देवेन्द्र यादव ने भिलाई में सोलर प्लांट लगाने हेतु ब्लूप्रिंट तैयार करने निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि भिलाई में ऐसा सोलर प्लांट बनाया जाए जो प्रदेश के लिए माडल बन सके। प्लांट में सोलर तकनीक व उसके फायदे को डिस्प्ले बनाकर दिखाने से विभिन्न संस्थानों व आमजन को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने में सहायक होगा। श्री यादव ने आय-व्यय की जानकारी, विज्ञापन आधारित उद्यानों का रखरखाव/संधारण, यूनीपोल के लिए स्थल का चयन एवं कार्ययोजना, आकाश गंगा सब्जी मार्केट को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की कार्ययोजना, खाली भवनों का उपयोग करने, आकाश गंगा व चन्द्रा मौया चौक आदि स्थानों पर टैªफिक व्यवस्था के लिए मार्किंग कर दुरुस्त करने, निगम के दुकानों आदि को किराया देकर स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए कार्ययोजना बनाने ताकि अनाधिकृत रुप से कब्जा न हो के निर्देश दिये।
सर्वे का हिस्सा बनाएं विद्यार्थियों को


सभागार में आयोजित बैठक में श्री यादव ने निगम के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में प्रशिक्षण स्वरुप महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की सहायता लेने की योजना पर चर्चा किए। सर्वे कार्य में काॅलेजों से टाइअप कर विद्यार्थियों के साथ मिलकर कार्य निष्पादन में उन्हें हिस्सा बनाए। इससे युवाओं को शासकीय संस्थानों में कार्य व योजनाओं को जानने एवं समझने का मौका मिलेगा तथा निगम के कार्य में भी तेजी आएगी।
आवारा कुत्तों एवं सूअरों का निपटान जरूरी


समीक्षा बैठक में महापौर देवेन्द्र यादव ने निगम क्षेत्रान्तर्गत घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या पर कार्यवाही करते हुए निराकरण करने कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गली मोहल्लों मंे घूमने वाले आवारा कुत्तों एवं सुअरों को पकड़कर कार्यवाही करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिये है।
महिलाओं को स्व-रोजगार देने के लिए मार्केट बनाने की प्रगति की जानकारी ली तथा गुणवत्तापूर्ण व समय पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया । भिलाई निगम क्षेत्रान्तर्गत कुछ उद्यानों का चयन कर महिलाओं के लिए पिंक गार्डन जिसमें ओपन जिम आदि की सुविधा हो की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये है।
समीक्षा बैठक में महापौर परिषद के सदस्य एवं लोककर्म प्रभारी नीरज पाल, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, टी.पी. लहरे, अधीक्षण अभियंता आर.के. साहू, समस्त जोनआयुक्त, विभाग प्रमुख एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें।

’’जल है तो कल है, जल ही जीवन है’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *