अम्बरीश त्रिपाठी, नोएडा:
कोलकाता नाइट राइडर ने तीसरी बार 3 करोड़ रुपये में नोएडा के क्रिकेटर शिवम मावी को आईपीएल सीजन 13 के लिए रिटेन किया है। पिछले साल भी वह सीजन 12 का हिस्सा थे, लेकिन पीठ में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। डॉक्टरों की सलाह पर 6 माह तक खेल से उन्हें दूर रहना पड़ा था। शिवम के चयन पर शहर के लोगों ने खुशी जताई है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि इस सीजन में उनकी धारदार गेंदबाजी से काफी उम्मीदें हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए कोलकाता में नीलामी हुई। ऑक्सन में 971 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 332 खिलाड़ी नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे। नीलामी में इस बार भी नोएडा के किसी अन्य खिलाड़ी को मौका नहीं मिला, लेकिन अच्छी बात ये रही कि कोलकाता नाइट राइडर ने शिवम मावी को पिछली बार की तरह ही 3 करोड़ रुपये में ही रिटेन किया है। शिवम के अलावा केकेआर ने 14 अन्य खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें भी रिटेन किया है।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में किया था बेहतर प्रदर्शन
शिवम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप, विजय हजारे ट्रोफी, कूच विहार ट्रोफी में अच्छे खेल दिखाया था। उसी की बदौलत केकेआर ने उन्हें आईपीएल में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। शिवम घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। बता दें कि शिवम को चंडीगढ़ में ओनजीसी की टीम से खेलते हुए इंजर्ड हुए थे। इसी कारण आईपीएल-12 से बाहर हो गए थे।
Source: International