एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : अगस्त में 9 दिन में 15 चोटियां फतह करने वाले क्षेत्र के दीपक कुमार का नाम इंडिया रेकॉर्ड ऑफ बुक में दर्ज किया गया है। गुरुवार को फरीदाबाद में आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद जब वह गांव जलालाबाद पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दीपक सेना में हवलदार हैं। उन्होंने 15 से 23 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के भरतपुर की नौ हजार फुट ऊंची चोटी, माउट यूनुम, लद्दाख समेत 15 चोटियों पर तिरंगा फहराया था। दीपक कुमार ने इसे एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भेजा था। दीपक ने बताया कि उन्हें इसका प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वह अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।
Source: International