IPL ऑक्शन: कंगारू छाए, भारतीयों में पीयूष नं-वन

कोलकाताइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र के लिए नीलामी हो चुकी है। कोलकाता में गुरुवार को हुए इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी कंगारू ही रहे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दबदबे के बीच तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने। 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा, जबकि मैक्सवेल दूसरे सबसे महंगे रहे। बता दें कि मैक्सी और कमिंस दोनों ने आईपीएल के पिछले सत्र से नाम वापस ले लिया था।
(पढ़ें- )

1. कमिंस पर रेकॉर्ड बोली, सबसे महंगे

कमिंस के टीम के साथ जोड़ने के लिए लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होड़ दिखी, लेकिन उनकी बोली प्रक्रिया में शामिल होने के बाद केकेआर ने सबसे अधिक 15.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। कमिंस ने आईपीएल के 25 मैचों में अब तक 32 विकेट लिए है जहां उन्होंने प्रति ओवर लगभग छह रन दिए थे। कमिंस ने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के मामले में बेन स्टोक्स का रेकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 2017 में 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।

2. मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल के लिए दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खासी दिलचस्पी दिखाई। पंजाब की टीम 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगा कर 31 साल के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही। मैक्सी फिलहाल मेंटल हेल्थ से जूझ रहे हैं और उन्होंने कई इंटरनैशनल सीरीज से आराम करने का फैसला किया था। ऐसे में उनका कमबैक कैसा होता है यह देखने वाली बात होगी। दूसरी ओर, पंजाब का दांव कितना सही होगा यह तो वक्त ही बताएगा।

3. मौरिस पर मेहरबान आरसीबी
इस नीलामी में तीसरी बड़ी रकम पाने वालों में दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस शामिल रहे, जिनके लिए रॉयय चैलेजर्स बैंगलोर ने 10 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके साथ ही तय हो गया है कि वह अगले सत्र में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम से खेलेंगे।

4. KXIP में दिखेगा शेल्डन का सैल्यूट
सबसे महंगा बिकने वालों में शेल्डन कॉटरेल का नाम भी शामिल है। वह चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वेस्ट इंडीज के इस बोलर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

5. नाथन कूल्टर नाइल पर मुंबई का दांव
मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलियाई साथी तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस नीलामी के 5वें सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि, उन्हें कितने मैच खेलने को मिलता है यह देखने वाली बात है। दरअसल, मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे बोलर पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में किसी अन्य के खेलने की संभावना कम ही रहती है।

पीयूष चावला सबसे महंगे भारतीय
नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची बोली पाने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला को चेन्नै सुपर किंग्स ने खरीदा। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस टीम के कप्तान हैं और पीयूष का उनसे बेहतर संबंध माना जाता है। सीएसके ने चावला के लिए 6.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। चावला लंबे समय के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे, लेकिन पिछले महीने फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। चावला 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। चेन्नै की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों की मौजूदगी में चावला को अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *