मेरी सोच में धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं: पीयूष चावला

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची बोली पाने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से बेहतर कोई टीम और महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर कोई कप्तान नहीं हो सकता। चेन्नै सुपर किंग्स ने चावला के लिए 6.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

चावला लंबे समय के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में थे लेकिन पिछले महीने फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। चावला ने अपने गृह नगर मुरादाबाद से कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर आप हमेशा एक अच्छी टीम के साथ रहना चाहते हैं, एक अच्छे कप्तान के नेतृत्व में खेलना चाहते हैं।’

इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘इस मामले में आपके पास चेन्नै से बेहतर टीम और माही भाई (धोनी) से बेहतर कप्तान नहीं हो सकता। मैं इससे ज्यादा से बारे में नहीं सोच सकता था।’

चावला 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 खेले हैं। उन्होंने दिसंबर 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। चेन्नै की टीम में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों की मौजूदगी में चावला को अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *