बुलंदशहर, 20 दिसंबर (भाषा) संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में इंटरनेट सेवाओं पर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे से रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि यह आदेश सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत जानकारी फैलने से रोकने के लिए दिया गया है। आदेश में कहा गया, “कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए पूरे बुलंदशहर में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 20 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे से बंद कर दिया गया है। इंटरनेट संबंधित लूप लाइन और लीज लाइन सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।”
Source: International