नोएडा, 20 दिसंबर (भाषा)। शहर के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित निठारी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि निठारी गांव में रहने वाले धन बहादुर (45 वर्ष) को उनके भाई ने गंभीर हालत में आज तड़के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Source: International