अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस बजट में मैराथन और पैदलचाल की मेजबानी साप्पोरो को दिए जाने के कारण इन स्पर्धाओं का तीन अरब येन का बजट शामिल नहीं है क्योंकि इसकी लागत वहन करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति से विवाद चल रहा है। घरेलू प्रायोजन ओर टिकटों की बिक्री से आमद 30 अरब येन बढी है। इसके साथ ही यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के बजट में बढोतरी हुई है जिसमें गर्मी से निपटने के उपाय शामिल है।
करीब 27 अरब येन का आपात बजट भी रखा गया है जो प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए होगा। आयोजकों ने गर्मी और उमस से बचाव के लिए कई योजनाएं बनाई है जिसमें पानी का छिड़काव और सड़कों पर ऊष्मा रोकने वाली पुताई शामिल है।
इससे पहले लास लॉस एंजेलिस ने 2028 ओलिंपिक के लिए 6.9 अरब डॉलर के बजट का ऐलान करते हुए कम लागत में सफल खेलों के आयोजन का वादा किया। पैरिस ओलिंपिक 2024 का बजट 7.6 अरब डॉलर है।
Source: Sports