प्रनूतन बहल ने सलमान खान द्वारा प्रड्यूस की गई फिल्म ‘नोटबुक’ से डेब्यू किया था। ‘हेलमेट’ को डिनो मोरिया प्रड्यूस कर रहे हैं। अपारशक्ति खुराना ने इस फिल्म का एक टीजर विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘शरमाइए मत, खुलके बोलो।’
विडियो को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म एक सेक्स कॉमिडी होगी। विडियो में अपारशक्ति खुराना की आवाज सुनाई देती है। वह एक क्लिनिक पर जाकर कॉन्डम मांगते हैं। लेकिन कॉन्डम का नाम लेने के बजाय वह ‘छतरी’ तो कभी ‘गुब्बारा’ तो कभी ‘कवच’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। वैसे विडियो बड़ा ही दिलचस्प है और इसे काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया भी गया है।
‘हेलमेट’ की कहानी रोहन शंकर ने लिखी है, जबकि इसका निर्देशन सतराम रमानी करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पहला शेड्यूल वाराणसी में शुरू हुआ है, जिसकी कुछ तस्वीरें अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी।
Source: Entertainment