कि हालिया रिलीज फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। फिल्म में अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आए थे और फिल्म में अनन्या की ऐक्टिंग को भी काफी सराहना मिली है। वैसे सभी लोग जानते हैं कि शाहरुख खान की बेटी , शनाया कपूर और अनन्या पांडे बचपन से बेस्ट फ्रेंड हैं और अब अनन्या के ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से डेब्यू करने के बाद से ही सुहाना के डेब्यू का इंतजार किया जा रहा है।
एक हालिया इंटरव्यू में अनन्या ने सुहाना की हालिया रिलीज शॉर्ट फिल्म ‘ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’ में उनकी परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हां, मैंने यह फिल्म देखी। सुहाना एक बेहतरीन ऐक्टर है। हम स्कूल में एक साथ नाटकों में काम किया करते थे, हमने साथ में न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी में पढ़ाई की है। मुझे लगता है कि सुहाना बहुत ज्यादा टैलंटेड है।’
आगे सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा कि वह की फिल्म की एक खूबसूरत हिरोइन हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके (सुहाना) के लिए फैसला तो नहीं ले सकती हूं लेकिन मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन डांसर, सिंगर और ऐक्टर हैं। मुझे लगता है कि वह संजय लीला भंसाली सर की फिल्म में बेहद खूबसूरत लगेंगी।’
Source: Entertainment