'दबंग 3' आज हो रही रिलीज़, 6 वजहें कि आपको क्यों देखनी चाहिए सलमान की यह फिल्म

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दबंग 3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, किच्चा सुदीप, महेश मांजरेकर जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतज़ार था।

यहां हम बात करेंगे उन 6 वजहों के बारे में, जो बताती हैं कि आपको क्यों देखनी चाहिए यह फिल्म। प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

1. सलमान खान
सलमान खान के फैन्स के लिए फिल्म देखने की एक यही वजह काफी है कि यह उनके फेवरिट सितारे की फिल्म है।

2. चुलबुल पांडे
‘दबंग’ सीरीज की इस तीसरी फिल्म में चुलबुल पांडे की जिंदगी से जुड़े उनके पुराने किस्से देख सकेंगे। इस फिल्म में आप जान सकेंगे कि आखिर वह कैसे चुलबुल पांडे बने। …तो देखना तो बनता है भई।

3. सई मांजरेकर

इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ट्रेलर और प्रोमोज़ में काफी प्रॉमिसिंग नजर आई हैं। पर्दे पर वह सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखेंगी, ऐसे में यकीनन देखना जरूरी है कि नई ऐक्ट्रेस के साथ सलमान की जोड़ी कैसी लगेगी।

4.विलन के रूप में दिखेंगे किच्चा सुदीप

‘दबंग 3’ में ऐक्शन सीक्वेंस सुपर से ऊपर रहने वाला है और ऐसे में विलन के किरदार में साउथ के फेमस सुपरस्टार सुदीप किच्चा को देखना लाजवाब होगा। शर्ट उतारकर सलमान को सुदीप के साथ फाइट करते हुए क्या आप देखना नहीं चाहेंगे?

5. रज्जो के साथ रोमांस

सोनाक्षी सिन्हा ‘दबंग’ सीरीज की पहली दोनों फिल्मों में रज्जो के किरदार में नजर आ चुकी हैं और एक बार फिर वह अपने इसी किरदार में सलमान के साथ रोमांस करेंगी। सोनाक्षी के फेमस डायलॉग जरूर याद होगा, जिसमें वह कह रही हैं, ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है’ और यह काफी फेमस भी हुआ। इस बार भी चुलबुल पांडे से यही डायलॉग करती दिखेंगी और उनके साथ रोमांस करती दिखेंगी।

6. विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना

‘दबंग’ फ्रैंचाइज़ी की अन्य फिल्मों में आपको विनोद खन्ना का प्रजापति पांडे वाला किरदार जरूर याद होगा। विनोद खन्ना के निधन के बाद अब इस फिल्म में उनके भाई प्रमोद खन्ना प्रजापति पांडे के रोल में नजर आएंगे। हालांकि, यह फिल्म प्रीक्वल होगी तो ऐसे में चुलबुल पांडे की प्रजापति से बॉन्डिंग मजेदार होगी, इसमें ज्यादा फन हो सकता है।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *