रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद श्रीमती रजनीगंधा देवी के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतात्मा को शांति प्रदान करने तथा शोकाकुल परिवार को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। श्रीमती रजनीगंधा देवी का 82 वर्ष की उम्र मे आज सुबह रायपुर के एक अस्पताल मे निधन हो गया। वे सारंगढ के राजा नरेशचन्द्र सिंह की बेटी थीं और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी थीं। वे 1967 मे चौथी लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई थीं।