वार्ड१५ इंदिरा नगर बकहो के बुजुर्गों ने उठाया नगर विकास का बीडा
शहडोल! नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 15 में वार्ड के विकास के संबंध में बुजुर्ग नागरिकों ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें नगर विकास मंच के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई।नगर विकास मंच के अध्यक्ष मालिक राम तिवारी व सचिव रमई लाल द्विवेदी ने वहां आए सभी वरिष्ठ जनों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वार्ड में आज कई वर्षों से जहां एक ओर विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं और विकास के लिए अग्रसर हो रहे हैं वहीं वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा नगर में मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क का निर्माण, बिजली, पेयजल ,स्वच्छता का अभाव अन्य छोटी-मोटी सुविधा जो यहां के नागरिकों को प्राप्त नहीं है उसे शासन प्रशासन के माध्यम से नगर परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के समक्ष लिखित एवं मौखिक रूप से प्रस्तुत कर विकास को एक नई राह देने पर विचार विमर्श एवं पहल की गई जिस पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह की उपस्थिति में वर्षों से विकास के इंतजार में बैठे लोगों के हृदय में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। वैभव विक्रम सिंह ने कहा नगर विकास मंच के बुजुर्ग एवं अध्यक्ष एवं सचिव को मेरी ओर से वार्ड के विकास के लिए हर कदम पर भरपूर सहयोग किया जाएगा और वर्षों से विकास की राह देख रहे नगर परिषद के मतदाता और नागरिकों को यह आश्वासन देता हूं की जल्द से जल्द 6 महीने के भीतर ही हर मूलभूत सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इस प्रकार आयोजित बैठक में उपस्थित नगर विकास मंच के सभी सदस्य गणों ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने शपथ लेते हुए हर संभव प्रयास करते हुए अपने वार्ड के विकास की बात कही इस कार्यक्रम में नगर विकास मंच के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे!