धनपुरी शहडोल, पुलिस से मिली जानकारी अनुसार धनपुरी वार्ड क्रमांक 15 निवासी करीना कार श्रृंगार के प्रोपराइटर आसिफ खान पिता साबिर खान कल सुबह घर से अपने दुकान के लिए निकले थे जिनका कल सुबह 9बजे के बाद से कोई पता नहीं चल पा रहा एक्सयूवी महिंद्रा 400सफ़ेद रंग क़ी कार से निकले हैं जिनका अभी तक कोई अता पता नहीं चला हैं जिन किसी भी सज्जन क़ो मिले वो धनपुरी थाने क़ो सूचित करे