सूदखोरो से परेशान लोग थानो में जा कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
धनपुरी -शहडोल पुलिस कप्तान क़ी संवेदनशीलता एक बार फिर देखने क़ो मिली पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक ने जिले के सभी थाना छेत्रो क़ो ये निर्देशित किया हैं क़ी कल दिनांक 06/10/2024क़ो सभी थाना अपने अपने छेत्रो में चल रहे सूदखोरी के धंधे क़ो बंद कराए औऱ ज़ो लोग सुदखोरो के जांगुल में फसे हैं उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करे ताकि सूदखोरो के खिलाफ ऑपरेशन शंखनाद क़ी तर्ज पर कार्यवाही कर सूदखोरो क़ो जेल क़ी सालखो के पीछे पहुंचाया जाय पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थानो क़ो निर्देशित किया हैं क़ी जिन परेशान लोगो क़ो सूदखोर जबरन चेक के माध्यम य बैंक के दस्तवेज पॉलिसी ज़मीन के एवाज में धोखाधड़ी वा झलपूर्वक, बलपुर्वक, उनसे रकम वसूल रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही क़ी जाए
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सामूचे कोयलांचल छेत्र में सूदखोरो का इतना आतंक हैं क़ी लोग डर कर पुलिस के पास नहीं पहुँच रहे हैं हैं धनपुरी में कुछ वर्ष पूर्व ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्यवाही क़ी गई थी जिसमे छेत्र के ही कई सूदखोर जेल क़ी हवा खा चुके हैं, जिन लोगो क़ो किसी भी प्रकार का भय दिखा कर सूदखोर अपनी तिजोरिया भर रहे हैं पुलिस क़ी इस कार्यवाही से निश्चय ही उनके परिवार क़ो पुनः नया जीवन मिलेगा व सूदखोरो से छुटकारा उनके परिवार क़ो वापस खुशियाँ मिल पायेगी