न्यू लाईफ‘‘ में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला आयोजित


बैकुुंठपुर – ‘‘न्यू लाईफ‘‘ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का थीम ‘‘मेंटल हेल्थ एट वर्क‘‘ जिसका मतलब ‘‘ कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य‘‘ है। यह विषय कार्य स्थल में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को संबोंधित करने की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है, जिससे न केवल व्यक्तियों को बल्की संगठनों और समुदायों को भी लाभ होता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य विश्व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके समर्थन में प्रयास करना है। ‘‘न्यू लाईफ‘‘ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग की प्राचार्या डाॅ. अंजना सैम्यूअल द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की जानकारी समस्त शिक्षकों, अन्य कर्मचारी व सभी छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। कार्यशाला में विशेष बिन्दुओं पर जानकारी दी गई जिसमें मानसिक रोग से बचने के लिए खुल कर बातें करना, अपने मन की बातों को एक दूसरों को बताना, किसी भी चीज को लेकर ज्यादा तनाव में न आना इत्यादि। छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करने और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर सामाज में मौजूद मिथ्या को कम करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्या के द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बतातेे हुए उन्हें हर्ष और उल्लास से जीवन व्यतीत करने की सलाह दी तथा मानसिक स्वास्थ्य को और बेहतर बनाये रखने के बारे में भी जानकरी प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन असिसटेंट प्रोफेसर प्रिंयका पाठक एवं समस्त कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या डॅा0 अंजना सैम्यूल के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *