माता रानी क़ी भक्ति में डूबा कोयलांचल
देवी गीतों से बना भक्ति मय माहौल
धनपुरी -कोयलांचल नगरी धनपुरी माता क़ी भक्ति में लीन रहा माता रानी क़ी अद्धभुत प्रतिमा सफ़ेद शेर पर सवार माता रानी के प्रति लोगो क़ी आस्था देखते ही बनती थी साज सज्जा व आकर्षित करने वाले दृश्य को देखकर लोग बरबस ही यज्ञ स्थल पहुँच रहे थे पूरे 9दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में यज्ञ शाला में शांति औऱ क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में दुर्गा उत्सव समिति ने विशेष ध्यान रखा यज्ञ स्थल दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष दीपक मांझी (लालू )ने बताया क़ी प्रतिदिन माता रानी के दर्शन के लिए आसपास के छेत्रो से श्रद्धालू पहुँच रहे हैं औऱ अपनी आस्था अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं सुबह सन्ध्या आरती के साथ माता का जगराता और अनुष्ठान भी रोजाना होता हैं पूरे नौ दिन भक्तो के मन मे उत्साह भरा रहता है और तनमन से लोग मा दुर्गा की आराधना में लीन रहते हैं।नव दुर्गा उत्सव समिति धनपुरी 1 नम्बर हर वर्ष स्टेज कार्यक्रम और अपने झाँकियों के लिए पूरे कोयलांचल में केंद्र बिंदु बना रहता है। कार्यक्रम में उत्सव समिति बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पूरे नौ दिन पार्किंग व्यवस्था से लेकर बच्चों के खेल खिलौने की व्यवस्था मा दुर्गा के प्रांगण में ही बना रहता है आने-जाने वाले भक्त गण माता की आराधना के साँथ साँथ इन आकर्षक झाँकियो और अद्धभुत साज सज्जा का आनन्द उठाते हैं।
हॉरर के लिए बनाई गई थीम बना कौतुहल का विषय
आपको बता दे क़ी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा मा दुर्गा तक के सफर या उनके स्टेज तक पहुँचने के लिए हर वर्ष हॉरर का एक तड़का दिया जाता है आपको बता दे क़ी इस द्वार में एंट्री करते ही जिस तरह से गुफा में टेढ़ें-मेढ़े उल्टे सीधे चलने वाले भूत आत्माओं का सामना करना पड़ता है वह काफी रोचक रहता है समिति द्वारा हॉरर डाक्यूमेंट्री के साथ-साथ हॉरर साउण्ड का मिश्रण भी रहता है जो किसी फिल्म पर फिल्माए गए कहानी सीन से कम नही रहता। अंत मे जलती श्मशान और दुर्गा उत्सव समिति समिति के अध्यक्ष दीपक माझी (लालू) ने बताया कि उनका व उनके कमेटी का सदैव माता रानी के प्रति स्नेह रहता है और नवरात्र से कुछ दिन पूर्व ही हम तैयारियों में जुट जाते हैं तब जाकर नवरात्र में 10 दिन यहाँ के कार्यक्रम को एक मूर्त रुप दे पाते हैं।
यज्ञ स्थल नव दुर्गा उत्सव समिति ने किया सम्मानित
नौ दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में साफ सफाई औऱ कनून व्यवस्था ने सभी का दिल जीत लिए ख़बरो के माध्यम से भीं लोगो का ध्यानाकर्षण कर के जन जन तक माता रानी क़ी भव्यता उनका गुड़गान करने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया, सबसे पहले यज्ञ शाला नव दुर्गा उत्सव के अध्यक्ष दीपक मांझी व उनकी मित्र मण्डली द्वारा पत्रकारों क़ो सम्मान फूल माला व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मनित किया गया वरिष्ठ पत्रकारिता प्रदीप पांडे, राजा चौधरी, अनिल लहंगीर इरफ़ान खान, मोहम्मद शकील, अतीक खान (बाबा) व तमाम पत्रकार बंधु शामिल हुए, शांति व कानून व्यवस्था के लिए पूरे 9 दिन तक थाना धनपुरी पुलिस ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया जिसमे थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो, उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक, गेंद सिंह, दिनेश, कोमल, आरक्षक वीरेंद्र, अमित सिंह
व उनकी टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ डटी रही उसके लिए अध्यक्ष दीपक मांझी ने फूल माला व स्मृति चिन्ह दे कर सभी क़ो सम्मानित किया धनपुरी नगर पालिका का भीं विशेष सहयोग हर साल मिलता आ रहा जिसमे मुख्य रूप से साफ सफाई के लिए मैट राजन व उनकी टीम क़ो फूल माला स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.वहीं विधुत विभाग द्वारा प्रदान किए गए अपने सहयोग के लिए भीं यज्ञ स्थल नव दुर्गा उतस्व समिति क़ी पूरी टीम ने दिल से धन्यवाद दिया
देर रात तक चलता रहा माता का जगराता कार्यक्रम
यज्ञ शाला नव दुर्गा उत्सव समिति धनपुरी नंबर 1 में देर रात तक देवी भजन, संध्या का भीं आयोजन किया गया था जिसमे प्यारा सज़ा हैं तेरा द्वार भवानी के भजन ने लोगो का मन मोह लिया आर्केस्टा द्वारा दिए ज रहे इस कार्यक्रम ने खूब सुर्खिया बटोरी सामूचे कोयलांचल क़ी शान कहे जाने वाले यज्ञ स्थल में मानो देवी माँ क़ी विशेष कृप बरश रही हो जैसे गीतों ने सब क़ो स्तब्ध किया वहीं देश के जवानों के लिए भीं आर्केस्ट्रा द्वारा उम्दा प्रस्तुति ने शमा बांधे रखा
भगवान भोलेनाथ क़ी झांकी ने सब का मन मोह लिया
यज्ञ स्थल धनपुरी नंबर 1 में शाम होते ही सामूचे धनपुरी बुढ़ार अमलाई रेल्वे कालोनी, अमराडाण्डी, 3 नम्बर से आए श्रद्धांलुओं का आनंद औऱ ईस्वर के प्रति अपनी श्रद्धा का मानो संगम करा दिया हो जब भगवान भोलेनाथ अपनी टोली के साथ मंच पर पहुँच कर गीत शांकरा पर अपनी गीत के माध्यम से अद्धभुत शक्तियों के बारे में बता रहे थे तो लगा मानो समूचा ब्रह्मांड ज़मीन पर उतर रहा हो जैसे, परम भक्त वीर हनुमान जी के सम्मान में भीं श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगाए व उनके साथ फोटो खिचवाने क़ी होड़ सी लग गई कोई अनहोनी न हो जाए इसके लिए यज्ञ स्थल नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष दीपक मांझी (लालू ) ने सब से स्टेज खाली करने क़ी अपील कर के मंच से अनावश्यक भीड़ क़ो हटाया औऱ पुनः देवी गीतों का सिलसिला शुरू हुआ रात काफी हो रही थी महिलाओ औऱ बच्चो में बुराई के प्रतीक रावण दहन देखने क़ी उत्सुकता भीं बढ़ रही थी जिसको देखते हुए रावण दहन का कार्यक्रम शुरू किया गया,
नौ दिनों तक चले कार्यक्रम में इनकी रही विशेष भूमिका
दुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष दीपक मांझी लालू व उनकी मित्र मंडली आदित्य उपाध्याय, मनीष राय, आनंद दहिया, छोटू पाठक, अंकित यादव, संतु पाठक, सुरेश लोधी, मुन्ना भैया, राज दाहिया, दादू भैया, शारदा दहिया, हिमांशु उपाध्याय, निक्कू यादव, भोला टंडन, जानू टंडन, मनोज, संदीप राहुल देव बर्मन, कान्हा, चंगा अरुण सोनी, विकास सोनी, मारकंडे, दुर्गेश कमेटी के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
मंच संचालन व आभार प्रकट
यज्ञ शाला नव दुर्गा उतस्व समिति धनपुरी नंबर में चल रहे 9दिन के कार्यक्रम में मंच संचालन पंडित अजय द्विवेदी ने अपने अनुठे अन्दज़ में आए हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया औऱ भक्तो को इस नवरात्र क़ी प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया, वहीं नव दुर्गा उतस्व समिति के अध्यक्ष दीपक मांझी (लालू ) ने आभार व्यक्त करते हुए कहा क़ी तमाम परेशानियों औऱ आने वाली दिक्कतों का सामना करने के बाद भीं आज हमारे साथियो द्वारा एस भव्य आयोजन क़ो सफल बनने में ज़ो अपना योगदान दिया हैं वो अतुलनीय है आप सब क़ी हिम्मत औऱ सहयोग से ही ये आयोजन सफल हुआ हैं इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं आप लोगो का सहयोग हमें सर साल मिलता रहे यही माता रानी से कामना करता हूं।