कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं शानदार प्रस्तुति
बरगवां अमलाई। गांधीनगर दुर्गा स्टेज प्रांगण में मां भगवती देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । देवी जागरण में आए कलाकारों द्वारा द्वारा देवी गीतों की मनमोहक एवं शानदार की प्रस्तुती दी गई, एवं जीवंत झांकियां की प्रस्तुति दी गई जिससे पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। देवी जागरण कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन समिति द्वारा देवी जागरण स्थल पर आकर्षक लाइटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था केपर्याप्त इंतजाम कराये गये। जागरण कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथियों एवं स्थानीय जनों में हजारों की संख्या ने हिस्सा लिया।
देवी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियों में थिरके अतिथि एवं दर्शक
गांधीनगर में आयोजित देवी जागरण में आस्था का सैलाब उमड़ा। इस महोत्सव में नगर परिषद क्षेत्र के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचल से श्रोतागण पहुंचे। इस देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ मातारानी पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मधुर देवी गीतों की प्रस्तुति दी गई । मधुर देवी गीतों के अलावा मथुरा वृंदावन से आए बृज किशोर ब्यावर ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई जीवंत झांकियां मुख्य आकर्षण रहे।
। देवी जागरण में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। जहां आस्था से सराबोर माहौल में जोउत्साह और उमंग देखने को मिली वह अपने आप में अनोखी थी। कलाकारों की थाप शुरू होते ही जो लोगों के पैर थिरके तो फिर देर रात तक रुकने का नाम ही नहीं लिया। माता की आराधना में शक्ति की स्तुति हो रही थी । जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा माता काली का मंचन किया गया। इसके अलावा कई राधा कृष्ण, पवनसुत हनुमान की जीवंत प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अनिल अग्रवाल टैटू ने किया। देवी जागरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृज किशोर, श्रीमती हीना सिंह एवं प्रीति द्वारा देवी गीतों की प्रस्तुति दी गई। देवी जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल विकास प्राधिकरण (कैबिनेट राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) के अध्यक्ष रामलाल रौतेल उपस्थित रहे अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी उपस्थित , ओरिएंट पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर काशीकर एवं नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी उपस्थित रहे।
इनकी रही उपस्थिति
देवी जागरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना तंवर, चंद्रिका द्विवेदी, राकेश गुप्ता ,शिव रतन वर्मा, थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ,रविंद्र गुप्ता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा, फैक्ट्री मैनेजर रवि प्रकाश सिंह, शिक्षाविद समाजसेवी जितेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी,मनेंद्र सिंह, देवेंद्र मिश्रा, सुभाष मिश्रा सुरेंद्र गुप्ता , राम गोपाल उरमालिया, अरविंद शुक्ला, विश्वनाथ कहार एवं पत्रकार बंधु आदि नगर वासी उपस्थित रहे।