जितेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट ।
दंतेवाडा: आज दंतेवाडा जिला आगमन पर आए छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री माननीय श्री ओ पी चौधरी जी को दंतेवाडा विधायक माननीय श्री चैत राम अटामी जी के नेतृत्व में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री सुनील गुप्ता, श्री मणिकुट्टन नायर तथा श्रीमती सरस्वती डहरिया के द्वारा आपातकालीन सेवा (रैफर केश) हेतु एंबुलेंस सेवा का संचालन के लिए वित्त मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया। माननीय मंत्री जी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए दंतेवाडा जिला कलेक्टर महोदय को आदेशित किया।
विदित हो कि आपातकालीन रोगी रेफर केश जो कि किरंदुल एवं बचेली से प्राइवेट पेशेंट को दंतेवाडा, जगदलपुर एवं रायपुर जाने के लिए कोई शासकीय एवं एनएमडीसी परियोजना द्वारा कोई एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है। जिससे प्राइवेट पेशेंट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब की एन एम डी सी परियोजना के कर्मचारियों को रैफर सुविधा परियोजना की ओर से मुहैया कराया जाता है। परन्तु आम नागरिकों को कोई इस तरह की सुविधा नहीं होने से किरंदुल एवं बचेली की जनता इस आपातकालीन रैफर केश में अपने को अहसाय महसूस करती हैं। इस कारण से जनता की इस बहुप्रतीक्षित मांग को किरंदुल के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री सुनील गुप्ता, श्री मणिकुट्टन नायर, श्री मती सरस्वती डहरिया ने दंतेवाडा विधायक माननीय श्री चैत राम अटामी जी के नेतृत्व मे वित्त मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।