महकाल मिनरल्स को नहीं मिल रहा पुलिस का सहयोग

शिकायत के बाद भीं पुलिस नहीं करती कार्यवाही

इरफ़ान खान की रिपोर्टर

उमरिया,उमरिया जिले में जगह-जगह से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, दबंगो के द्वारा वहां से अवैध खनन शुरू कर दिया जाता है।देखा जाए तो कुछ दिन पहले रेता कंपनी के द्वारा ग्राम पंचायत पड़वार के सलैया खदान से रेत का अवैध उत्खनन करने वालो पर उमरिया के कुछ लोगो ने आपत्ति भीं की परंतु कुछ लोग अवैध उत्खनन करवा रहे है,जिसका विरोध ग्राम पंचायत के सरपंच-उप सरपंच सहित सभी पंचों ने लिखित की थी। आपको बता दे की महकाल मिनरल्स कंपनी को प्रतिदिन लाखो रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है उसकी वजह सिर्फ एक है की स्थनीय लोग जगह जगह से रेत चोरी करवा रहे है यदि इसका वीरोध महकाल मिनरल्स के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है तो यही लोग उन से लड़ाई झगड़ा करते है औऱ पुलिस में झूटी शिकायत करते है सूत्रों की माने तो स्थनीय पुलिस स्थनीय लोगो का सपोर्ट करती है औऱ उसकी एवाज में मोटी रकम नज़राने के रूप में लेती है औऱ महकाल मिनरल्स को रेत खनन में बाधा उत्पन्न होती है जिस वजह से कंपनी लगतार सामूचे उमरिया छेत्र में घाटा खाती आ रही है, वहीं सूत्रों ने बताया की सामूचे मानपुर छेत्र में रेत के साथ गौड़ खनिज की भीं चोरी की जा रही है पर पुलिस व खनिज विभाग कार्यवाही करने से पहले ही अपना पल्ला झाड़ लेते है जिससे महकाल रेत कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

इनका कहना है……

अभी तक आठ से दस गाड़ियों पर कार्यवाही की गई सूचना जहाँ भीं मिलती है कार्यवाही तुरंत की जाती है

मुकेश मार्शकोले
थाना प्रभारी मानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *