नरवार, कौड़ीय, अखराड, मानपुर, इंदवार में पुलिस की सह पर जारी है रेत की चोरी

वेतन से नहीं चलता पुलिस कमियों का घर, चोरी की रेत से हो रहे मालामाल

महाकाल मिनरल्स को घाटे में डालने की साजिश। चोरों ने कर रखा है कई जगह अवैध भंडारण

उमरिया -जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं पर ख पुलिस विभाग की कृपा दृष्टि बनी हुई है, मानपुर थाना क्षेत्र की शायद ही कोई नदी व घाट ऐसा बचा हो जहां चोरी छुपे अवैध खनन नहीं हो रहा हो। यही नहींअवैध रेत के कारोबार से जुड़े लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह न सिर्फ बिना रॉयल्टी रेत खनन करते हैं बल्कि विभिन्न स्थानों पर बिना लाइसेंस उसका भंडारण कर वहीं से उसकी बिक्री भी कर रहे हैं।सूत्रों की माने तो मानपुर थाने में पदस्थ एक ए, एस, आई, की सह पर मानपुर थाना छेत्र अंतर्गत आने वाली नदियों से चोरो को रेत चोरी करने की खुली छूट दे रहा है बदले में उनसे मोटी रकम वसूल कर रहा है।

रेत चोरीकी घटना रुकने का नाम नहीं ले रही
रेत के अवैध उत्खनन और उस पर कार्यवाही करने व अवैध कारोबार को रोकने का जिम्मा शासन ने जिस विभाग को दिया है, उसके जिम्मेदारों ने अवैध उत्खनन रोकने को लेकर कितनी सख्ती दिखाई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगभग मानपुर थाना छेत्र में चोरी की रेत सप्लाई हो रही है, लेकिन आज तक उन पर कार्यवाही नहीं हो सकी। सूत्रों की मानें तो खनिज विभाग में पदस्थ माईंनिग इंस्पेक्टर ने कुछ चुनिंदा लोगो को रेत चोरी करने की खुली छूट दी हुई है, जिस वजह से अब यह दिनदहाड़े नदी-नालों से रेत चोरी कर रहे हैं।

कब होंगी कार्यवाही
सवाल यह उठता है कि शासन ने जिन लोगों को शासन ने चोरी सहित अन्य अवैध गतिविधियों के लिए तैनात किया हुआ है, साथ ही कप्तान ने भी जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की सख्त हिदायत दी हुई है, बावजूद इसके क्षेत्र में खुलेआम चोरी की रेत ट्रैक्टरों के माध्यम से हर ग्राम पंचायत में बिक रही है, इससे महकाल मिनरल्स सहित कप्तान की मंशा पर जहां पानी फिर रहा है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में चोरी को बढ़ावा मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ग्राम पंचायतों में वेण्डरों के माध्यम से सप्लाई की गई रेत सहित अवैध भण्डारणों की जांच कर माफियाओं पर सख्त कार्यवाही की जाये। इस संबंध में यहां से मिली थी रेत :
मानपुर ब्लाक मुख्यालय सहित सिगुड़ी मार्ग के अलावा वेयर हाऊस के सामने अवैध रूप से भण्डारित की गई रेत कार्यवाही के दौरान जब्त की गई है, उसमें ग्राम नरवार के सरपंच के द्वारा मानपुर बाई पास सिगुड़ी में करीब 30 ट्राली रेत रखी गई थी, जो रामप्रकाश नामक व्यक्ति की जमीन पर रखी गई थी, इसके अलावा श्याम सुंदर गुप्ता के यहां से करीब 20 ट्राली रेत, वेयर हाऊस के सामने राम सुंदर गुप्ता के यहां से करीब 30 ट्राली रेत मिलने की खबर है, इसके साथ ही कुछ अन्य स्थानों से भी अवैध रूप से संग्रहित हुई रेत पर कार्यवाही की गई।

कहाँ से मिलती है रेत
मानपुर ब्लाक मुख्यालय सहित सिगुड़ी, नरवार, कौड़ीय, अखराड, मानपुर, इंदवार से भारी मात्रा में रेत चोरी की जा रहा है जिसे जहां शासन को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपऐ के राजस्व की हानि हो रही है वहीं बिना टीपी पर्ची के रेत एक ए एस आई के माध्यम से सामूचे मानपुर छेत्र में बेंची जा रही आपको बता दे की ऐसा नहीं है की मानपुर छेत्र में निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, बाकायदा निर्माण कर्ताओं के घरों में रेत बराबर पहुंच रही है
इनका कहना है……

सूचना हमें कहीं से भीं रेत चोरी की मिलती है तो हमारे द्वारा राजस्व विभाग, खनिज विभाग को दी जाती है, अब वो यदि मौक़े पर आ कर कार्यवाही नहीं करते तो लोग पुलिस को दोषी मान लेती है, बाहरहाल आपने जानकारी दी है हमा फिर से कार्यवाही करेंगे औऱ जो भीं इसमें संलिप्त होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा

मुकेश मार्शकोले
थाना प्रभारी मानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *