किरन्दुल शहर में बाजार व्यवस्थति करने गये जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगण, पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपी आहुल माहोरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।


जितेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

दंतेवाडा : किरन्दुल साप्ताहिक बाजार के दौरान देहात से आदिवासी महिलायें सब्जी-भाजी बेचने हेतु आते हैं उक्त ग्रामीण आदिवासियों की बैठने के लिए NMDC द्वारा सेड बनाकर दिया गया है किन्तु वहां पर मेन मार्केट के व्यापारियों द्वारा परमानेंट कब्जा कर लिया गया है। जिसकारण आदिवासी ग्रामीणों को बाजार के अंदर जगह नहीं मिलने पर मेन रोड में बैठकर अपनी सब्जी-भाजी बेचने हेतु मजबूर होकर बैठते हैं किन्तु वहां मेन रोड पर भारी वाहनों का लगातार आना जाना लगा रहता है इस अव्यवस्था के दौरान कभी भी कोई दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है।
इस हेतु नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जन प्रतिनिधियों व व्यपारियो द्वारा पिछले कई माह से व्यवस्था को सुधारने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है किन्तु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपनी निजी स्वार्थ को लेकर बाधा उत्पन्न कर रहे है। इसी तारतम्य में दिनाँक 11.12.024, व 15.12.024 को समझाईश दिया गया था और कल बुधवार मेन बाजार होने व बाजार प्रातः 06.00 बजे लग जाने से बाजार में बैठक व्यवस्था नहीं हो पाती है जिस हेतु आज दिनाँक 17.12.024 को बाजार के पूर्व संध्या में ही मेन बाजार में चौपाटी के लिये तैयार किये गये स्थान पर चौपाटी को व्यवस्थित करना है थाना प्रभारी अपने हमराह स्टॉफ,
नगर पालिका CMO व स्टॉफ, जनप्रतिनिधि, बैलाडीला व्यापारी संघ के पदाधिकारी एव अन्य व्यपारियों के साथ चौपाटी सेंटर पहुंचकर सभी ठेला/दुकान वालों को समझा-बुझाकर दुकान चौपाटी सेंटर में लगाने समझाईश दिया गया, जिस पर सभी राजी हो गये। इसी दौरान मेन रोड पर अवैध तरीके से पार्किंग किये गए सभी वाहनों को रोड से हटाने के लिये बोल रहे थे कि वहां पर आहुल माहोरे पिता श्री सुभाष माहोरे उम्र 35 वर्ष, पता- वार्ड नंबर 08, मेन मार्केट किरन्दुल का महेन्द्रा जीतो वाहन (छोटा पीकअप) को हटाने के लिये बोल तो वह मेरे को पार्किंग व्यवस्था करके दो तभी हटाउंगा अन्यथा नहीं हटाउंगा जो करना है कर लो कहकर भीड़ में वहां पर उपस्थित सभी व्यापारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करते हुए गाली गुफ्तार करते हुए अपनी स्कूटी को बीच रोड में खड़ा कर यातायात को बाधित कर अपने घर जाकर अपने परिवार वाले व अपने साथियों को बुलाकर लाया और वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों/व्यापारियों को अपशब्द कहते हुए लड़ाई झगड़ा करने लगा तब थाना प्रभारी किरन्दुल द्वारा समझाते हुए बोला गया कि सभी लोग गाड़ी मेन रोड से हटा दिये हैं अब केवल आपका ही गाड़ी खड़ा हुआ है और आपको पिछले साप्ताहिक बाजार बुधवार से हटाने कहा जा रहा है किन्तु आपके द्वारा रविवार साप्ताहिक बाजार को भी नहीं हटाया और कल बुधवार साप्ताहिक बाजार है जिस पर पूरे व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधि, नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कहने पर भी नहीं हटा रहे हो कहने पर आहुल माहोरे अति उत्तेजित होकर यहां खड़े सभी व्यापारी/नेता सभी लोग बेकार हैं कहते हुए थाना प्रभारी किरन्दुल के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया पर आहुल माहोरे मानने व सुनने को तैयार नहीं था लिहाजा पुलिस के पास आरोपी की गिरफ्तारी के अलावा कोई अन्य विकल्प ना होने से आरोपी को मौके पर धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया यदि मौके पर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो अवश्य ही कोई अपराध घटित कर देता।
घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा श्री गौरव रॉय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अति. पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन, SDOP किरंदुल कपिल चन्द्रा को अवगत कराकर आदेशानुसार अनावेदक को धारा-170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया जाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने धारा-126, 135 बी.एन.एस.एस. का इस्तगासा तैयार कर माननीय अनुविभागीय दंडाधिकारी बड़े बचेली के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से आरोपी को जिला जेल दंतेवाड़ा भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *