मामला मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई का।
अनूपपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के गेट नंबर 2 के सामने मंडल की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जबकि सिविल न्यायालय अनूपपुर के द्वारा इस भूमि पर निर्माण कार्य में स्थगन आदेश जारी किया गया है किंतु उपन्यत्री चचाई के द्वारा अपनी दबंगई के चलते न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए विचाराधीन मामले को दरकिनार कर अवैध रूप से खुलेआम शासन प्रशासन को चुनौती दे रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई वर्षों से या फिर कहीं एई से लेकर डी ई तक का सफर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल चचाई में तय करने वाले उप यंत्री और उनके कार्य के दौरान चार बार से ज्यादा हुए स्थानांतरण को रोक पाने में अपनी पहुंच का लाभ उठाते हुए डटे रहे हैं एवं पूर्व में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सेलो प्लांट के इंचार्ज भी रहे जिस कारण से राखड़ लोडिंग करने के लिए आने वाले वाहनों के मालिकों से अपनी जान पहचान बनाकर जमकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पावर जनरेटिंग कंपनी को चूना लगाते आ रहे हैं।
दबंग उप यंत्री के द्वारा वन विभाग के साथ राजस्व एवं मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चचाई की भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें वन विभाग के तथागठित वनपाल की मिली भगत से शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए खुली चुनौती अवैध निर्माण कार्य के रूप में दी जा रही है इस प्रकार उप यंत्री के द्वारा अपने ओहदे का लाभ उठाकर धर्म कांटा का निर्माण कार्य बड़ी तेजी के साथ कराया जा रहा है जिसमें अब अपनी कमाई का नया जरिया ढूंढा गया है।
जानकारों की माने तो उप यंत्री मंडल के अधिकारियों एवं शासन प्रशासन के आला अधिकारियों के सामने अपने स्वभाव का भरपूर लाभ उठाता है और दबंगई के साथ-साथ अवैध निर्माण कार्य को भी अंजाम दे रहा लेकिन इसकी चापलूसी एवं आवभगत की राजनीति से प्रभावित होकर मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के मुख्य अधिकारी इसके सामने नतमस्तक और प्रशासन बौना साबित हो रहा है।