जितेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
किरंदुल: विश्व की सबसे बड़ी मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध किरंदुल एवं बचेली शाखा की खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बस्तर लोकसभा के यशस्वी एवं लोकप्रिय सांसद महेश कश्यप से भेंट कर एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान एवं श्रमिक हितों के अन्य मुद्दों पर सविस्तार परिचर्चा की। साथ ही साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री के नाम पर लिखित मांग पत्र भी सांसद महोदय के माध्यम से आवश्यक आगामी कार्रवाई कराते हुए पुनरीक्षित वेतनमान शीघ्र लागू कराने बाबत सौंपा गया, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद महोदय द्वारा दूरभाष के माध्यम से केंद्रीय इस्पात मंत्रालय में तुरंत ही सम्पर्क कर इस अति आवश्यक मुद्दे पर चर्चा किया गया तथा विस्तृत परिचर्चा एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु केंद्रीय इस्पात मंत्री से समय मांगा गया है। सांसद महोदय द्वारा खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी दिल्ली राव, राजेंद्र यादव, शाखा बचेली के अध्यक्ष दीप देवांगन को शीघ्र ही उनके द्वारा श्रमिक हितों को लेकर किये गए मांगों के निराकरण हेतु पूर्णतः आश्वस्त किया गया है।