बैकुंठपुर
”न्यू लाईफ” हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित ”न्यू लाईफ” इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बैकुण्ठपुर में दिनांक 26.01.2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 7ः30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरूवात माॅ सरस्वती, भारत माता एंव देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलित से हुआ। संस्था में अध्ययनरत बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ की उपस्थिति में अतिथि डाॅ प्रिंस जायसवाल एवं श्रीमति वंदना जायसवाल के द्वारा ध्वजारोहण कर समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रगान एंव झंडा गीत गाया गया। अतिथि डाॅ. प्रिंस जायसवाल ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व एंव देश के प्रति भारतीय नागरिक के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला साथ ही स्वास्थ्य एंव स्वच्छता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य, डाॅ. अंजना सैमुअल एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।