– चौपला चौराहे के पास दुकान में रिवॉल्वर देखते हुए अचानक चली गोली B
B- दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस B
वस, गाजियाबाद : Bचौपला चौराहे के पास एक जूलरी शॉप में रिवॉल्वर देखते हुए युवक के सिर में गोली लगने से मौत हो गई। गुरुवार शाम हुई घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी मनीष मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान दिल्ली गेट के छत्ता मोहल्ला निवासी संजीव वर्मा के रूप में हुई है। वह डासना गेट में जूलरी बनाते थे।
जानकारी के मुताबिक, सुनील कुमार की जूलरी की दुकान है। वह अपना रिवॉल्वर बेचना चाह रहे थे। इसके लिए वह कुछ गन हाउस भी गए थे। वह गुरुवार शाम को पास की जूलरी शॉप पर बैठे थे। वहां जूलरी मेकर संजीव वर्मा आया। इस दौरान सुनील उन्हें रिवॉल्वर दिखाने लगे। एसपी सिटी ने बताया दोनों एक साथ बैठे थे। संजीव ने कारतूस भरे। रिवॉल्वर सुनील कुमार के हाथ में थी। इस बीच अचानक गोली चल गई और संजीव के सिर में जा लगी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में यह हादसा लग रहा है। हालांकि, पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: International