Bसब हेड: एहतियातन प्रशासन ने 24 घंटे के लिए बंद की इंटरनेट सेवास स्कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद
– CAA के विरोध को देखते हुए जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, पांच स्थानों पर विशेष चौकसी
नंबर गेम
59 सेक्टर में बांटा गया है पूरा जिला
10 सुपर जोनल रखेंगे सुरक्षा व्यवस्था पर नजर
16 जोनल मैजिस्ट्रेट करते रहेंगे चक्रमण
01 कंपनी पीएसी भी बुलाई
04 रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनी
50 पॉइंट संवेदनशील चिह्नित (इसमें 60 फीसदी शहरी क्षेत्र के)
150 सोशल मीडिया एकाउंट बंद किए गए
B
Bविशेष संवाददाता, गाजियाबाद:
Bनागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कुछ उपद्रवी विरोध की आड़ में शांतिभंग करने का प्रयास कर सकते हैं। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस ने प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा की रुपरेखा तैयार कर ली है। खासकर जिले में उन 5 स्थानों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी, जहां पिछले जुमे (20 दिसंबर) को नमाज के बाद उपद्रव हुआ था। डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले को सुरक्षा की दृष्टि से 59 सेक्टरों में बांटा गया है। इनमें सेक्टर मैजिस्ट्रेट के साथ ही 10 सुपर जोनल और 16 जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। यदि किसी ने भी शांतिभंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए प्रशासन ने एक कंपनी पीएसी, 4 रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनी बाहर से बुलाई है। डीएम के अनुसार 50 पॉइंट संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। इसमें से 60 फीसदी इलाके शहरी क्षेत्र के हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। संवेदनशीलता के नाते 150 सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर दिए गए हैं।
Bये 5 स्थान हैं पुलिस-प्रशासन के रडार पर B
20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद सीएए के खिलाफ हुए विरोध में पत्थरबाजी और हंगामा करने के मामले में 5 थाना क्षेत्रों में 451 नामजद समेत करीब 5000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अज्ञात की पहचान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर उनकी फोटो चिपकाई गई है। अब तक कुल 120 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। हालांकि कई क्षेत्रों में कुछ लोगों को गलत तरीके से फंसाने के आरोप भी पुलिस पर लगे हैं।
Bइस्लाम नगरB
बीते शुक्रवार को यहां पर जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने सीएए और एनआरसी के विरोध में नारेबाजी की। जब पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों में से कुछ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।
Bआज की तैयारी: Bकोतवाली पुलिस यहां सुबह से ही तैनात रहेगी। अगर जरूरत पड़ी तो विजयनगर और सिहानी गेट की पुलिस बैकअप देगी।
मुरादनगर
रावली रोड स्थित एक मिनारा मस्जिद में बीते शुक्रवार को नमाज के बाद सैकड़ों लोगो की भीड़ हाथों में बैनर व झंडे लेकर सीएए व एनआरसी का विरोध शुरू किया। बाद में प्रदर्शनकारी कच्ची सराय स्थित भूरे चौधरी के मकान के सामने वाली गली में पहुंच गए। जहां से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।
Bआज की तैयारी:B मुरादनगर की पुलिस तो यहां गश्त करेगी। कुछ भी जरूरत महसूस हुई तो मोदी नगर और निवाड़ी पुलिस यहां मोर्चा संभाल लेगी।
लोनी
मेन लोनी तिराहे पर राशिद अली गेट, मुस्तफाबाद, प्रेम नगर, अशोक विहार, पूजा कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में स्थित मस्जिद से नमाज के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग प्रदर्शन करने आ गए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव कर दिया। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाना पड़ा।
Bआज की तैयारी:B लोनी थाने की पुलिस तो मोर्चा संभालेगी ही। इनकी मदद के लिए बॉर्डर थाना पुलिस और ट्रोनिका सिटी की पुलिस तैनात रहेगी।
BभोजपुरB
क्षेत्र के कलछीना गांव में बेशक पिछले जुमे पर कोई बवाल नहीं हुआ परंतु विभिन्न खुफिया एजेंसियों की ओर से की गई जांच में पीएफआई के वेस्टर्न यूपी प्रभारी परवेज आलम का जिले समेत पूरे वेस्टर्न यूपी में बवाल करने में नाम सामने आया। इसके कारण पुलिस और प्रशासन समेत विभिन्न खुफिया एजेंसियां इस क्षेत्र में विशेष निगाह रखे हुई हैं।
Bआज की तैयारी:B थाना भोजपुर की पुलिस हर संदिग्ध पॉइंट पर तैनात रहेगी। इसके अलावा मोदीनगर व निवाड़ी की पुलिस को भी यहां की जिम्मेदारी दी गई है।
Bअब तक 120 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारीB
थाना एफआईआर ज्ञात अज्ञात प्रमुख नाम
घंटाघर कोतवाली 1 11 800 पार्षद पति आरिफ
मुरादनगर 3 67 850 आदिल अंसारी, परवेज चौधरी
लोनी बॉर्डर 1 172 1400 पूर्व विधायक जाकिर अली, सभासद सलाउद्दीन
लोनी 1 153 1600 –
साहिबाबाद 1 59 300 सपा नेता रिजवान, पीस पार्टी के शाहिद सैफी
Source: International