देश के सवा अरब लोगों तक पहुंचा आधार कार्ड

नई दिल्ली
देश में धारक नागरिकों की संख्या 125 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्थान यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ने कहा कि आधार जारी करने के मामले में नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है।

इसका अर्थ यह है कि अब देश के सवा अरब लोगों के पास आधार कार्ड है। बता दें कि कई जरूरी सरकारी सेवाओं और अन्य कई जगहों पर आधार कार्ड को दस्तावेज के तौर पर मान्यता प्राप्त है। आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति का नाम, पता और बॉयोमीट्रिक डिटेल दर्ज होता है।

आधार के लिए लॉन्च हुआ नया मोबाइल ऐप
गौरतलब है कि आधार संबंधी डीटेल को डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को यूआईडीएआई के डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गूगल प्ले ऐप स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में कार्डधारक का आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, अड्रेस तथा फोटोग्राफ संबंधित डेटा होते हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *