चाकू की नोक पर बुजुर्ग दंपती ने दिखाया ऐसा दम, भाग खड़े हुए लुटेरे

भोपाल
मध्य प्रदेश के भोपाल में घर में घुसे हथियारबंद लुटेरों से एक ने डटकर सामना किया। दंपती के साहस के आगे दो लुटेरों तो भाग खड़े हुए जबकि एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सारे आरोपियों की पहचान हो गई। इस लूट की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड दंपती का दर्जी ही निकला जिसने तीनों आरोपियों को बुजुर्ग दंपती के घर भेजा था।

63 वर्षीय पशुचिकित्सक डॉ. मोज्जम खान और उनकी पत्नी नूर-उन-निसा (56) कोलार स्थित सर्वधर्म कॉलोनी के निशांत होम्स में रहते हैं। दंपती का बेटा हैदराबाद में नौकरी कर रहा है जबकि बेटी की पुणे में शादी हुई है। सब-इंस्पेक्टर एबी मर्सकोले ने बताया, ‘बुधवार शाम करीब 5 बजे डॉ. मोज्जम नमाज अदा कर रहे थे जबकि उनकी पत्नी नूर बाहर फैले कपड़े उठाने गई थीं। इसी दौरान एक युवक उनके पास आकर बोला कि पार्सल आया है।’

सब इंस्पेक्टर ने बताया, ‘नूर कपड़े लेकर घर के अंदर गईं तो युवक भी उनके पीछे आ गया। उसके साथ दो और आरोपी घर में घुस आए और कहने लगे कि पार्सल आया है। शोर सुनकर डॉ. मोज्जम भी बाथरूम से बाहर आ गए। डॉ. मोज्जम ने रसीद मांगी तो एक आरोपी ने मेन गेट बंद कर दिया। बाकी दोनों आरोपी ने एक बैग से चाकू निकाली और दंपती को निशाने पर ले लिया।’

पुलिस ने बताया कि युवकों ने दंपती को धमकी देते हुए सारी कीमती चीजें बाहर निकालने को कहा। इतने में दंपती मदद के लिए चिल्लाने लगा। इसस डरकर एक आरोपी मेन गेट से बाहर भाग गया। यह देखकर, नूर ने दूसरे आरोपी के हाथ में काट लिया। इससे घबराकर दोनों आरोपी वहां से भागने लगे। दंपती की चीख सुनकर पड़ोसी दौड़ते हुए आए उनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित करके आरोपी को सौंप दिया।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *