boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने साल 2020 के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की और इस तरह पहला बुधवार भी शानदार रहा। फिल्म ने केवल 6 दिनों में करीब 116 करोड़ की कमाई कर डाली है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 17.50 करोड़ की कमाई की और शनिवार को रफ्तार आगे बढ़ी और फिल्म ने 21.50 करोड़ की कमाई की। रविवार को हॉलिडे का भरपूर फायदा मिला और फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई कर डाली। सोमवार को 13 करोड़ और मंगल को ‘गुड न्यूज़’ ने 15.50 करोड़ की कमाई की।
देखिए, फिल्म ने किस दिन कितनी की कमाई
शुक्रवार: करीब 17,50,00,000 रुपए
शनिवार: करीब 21,50,00,000 रुपए
रविवार: करीब 26,00,00,000 रुपए
सोमवार: करीब 13,00,00,000 रुपए
मंगलवार: करीब 15,50,00,00 रुपए
बुधवार: करीब 22,25,00,000 रुपए
कुल कमाई: करीब 1,15,75,00,000 रुपए
निर्माता करण जौहर और निर्देशक राज मेहता की ‘गुड न्यूज’ एक ऐसी ही फिल्म है, जो भरपूर मनोरंजन के साथ आपकी आंखें नम भी कर जाती है। फिल्म आइवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए पैरंट्स बनने की कहानी है। अक्षय और करीना, कियारा और दिलजीत इसी तकनीक की मदद से पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे और कुछ समय बाद उन्हें पता चलता है कि उनका सरनेम एक होने की वजह से उनके स्पर्म्स एक्सचेंज हो गए थे। अक्षय की कॉमिडी दर्शकों को हंसने पर मजबूर करती हैं। कुल मिलाकर यह एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है।
Source: Entertainment